Home क्रिकेट T20 World Cup 2024:  वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन?...

T20 World Cup 2024:  वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन? केएल राहुल या ऋषभ पंत नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी ने ठोका दावा

2331

T20 World Cup 2024: भारतीय सरजमीं पर इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का घमासान देखने को मिल रहा है। जहां दुनियाभर के एक से एक सितारें 10 टीमों के साथ अपना जलवा दिखा रहे हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में रोमांच अपने हाई लेवल पर पहुंचता दिखायी दे रहा है। टी20 फॉर्मेट के इस हाई प्रोफाइल लीग के खत्म होने के बाद टी20 क्रिकेट का सबसे ब़ड़ा इवेंट होने जा रहा है, जहां 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा।

T20 World Cup 2024:
Sanju Samson

आईपीएल के दम पर टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों को मिलेगा टिकट

आईपीएल के बहाने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक मजबूत कॉम्बिनेशन की तलाश कर रहे हैं। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर एंड कंपनी की नजरें आईपीएल पर बहुत ही बारिकी से टिकी हैं। वैसे तो टीम इंडिया में कुछ खिलाडियों का वर्ल्ड कप टिकट तय माना जा रहा है। लेकिन आईपीएल में भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम में कुछ स्पॉट को भरा जाएगा। ऐसे में यहां टीम इंडिया के दिग्गज से लेकर युवा सितारें अपनी छाप छोड़ने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहे हैं।

ये भी पढ़े-  T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ कौन हो ओपनिंग पार्टनर, इस महान खिलाड़ी ने बता दिया धाकड़ विकल्प

विकेटकीपिंग की रेस में केएल राहुल, ऋषभ पंत को संजू ने पछाड़ा

टीम इंडिया के कप्तान फिक्स है, तो वहीं लगभग 8 से 10 खिलाड़ियों का नाम भी पहले से तय माना जा रहा है। सेलेक्टर्स जिसकी तलाश सबसे ज्यादा कर रहे हैं… वो है विकेटकीपर का विकल्प… भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय से कईं विकेटकीपर्स को अजमाया, लेकिन अब तक तगड़ा विकल्प हाथ नहीं लग सका है। आईपीएल में केएल राहुल, ऋषभ पंत और जितेश शर्मा पर सबसे ज्यादा नजरें हैं, लेकिन इन तीनों ही मजबूत दावेदार को पीछे छोड़ते हुए संजू सैमसन ने एक प्रबल दावा ठोका है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

T20 World Cup 2024:
Sanju Samson

ये भी पढ़े-T20 World Cup 2024:  4 साल के बाद इस खूंखार खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में हो रही है वापसी, विरोधी टीम में खौफ का माहौल

संजू सैमसन ने इस सीजन 5 पारी में जड़े हैं 3 अर्धशतक

इस सीजन केएल राहुल का बल्ला शांत दिख रहा है, तो वहीं पंत भी इक्के-दुक्के मौको पर ही कुछ प्रभाव छोड़ पाएं हैं। वहीं जितेश शर्मा और ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं, तो इन सबके बीच संजू सैमसन का बल्ला आग उगल रहा है। राजस्थान रॉयल्स के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीजन अब तक खेले 5 मैचों में 2 बार नॉटआउट रहते हुए 246 रन बना डाले हैं। उन्होंने 82 की औसत के साथ ही करीब 158 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें 5 में से 3 पारी में वो फिफ्टी लगा चुके हैं। इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फिलहाल संजू सैमसन भारत के लिए वर्ल्ड कप में विकेटकीपर की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।