Home क्रिकेट किसी काम का नहीं है आईपीएल 2024, टी20 वर्ल्ड कप के लिए...

किसी काम का नहीं है आईपीएल 2024, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसे हो रहा टीम इंडिया का चयन

1934

IPL 2024 : भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) की धूम देखी जा रही है. चारों तरफ़ भारतीय क्रिकेट समर्थक केवल आईपीएल की बातें करते हुए नज़र आ रहे है लेकिन बीसीसीआई के नज़रिए से देखे तो आईपीएल केवल एक पैसे छापने का तरीका है क्योंकि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अब टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है.

IPL 2024

जिसके चलते हम ऐसा ऐसा कह रहे है कि मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) किसी का काम नहीं है और आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का चयन का आधार आईपीएल नहीं होगा.

पहले से ही तय है टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जाने वाले नाम

बीसीसीआई के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले मीडिया में कहा था कि आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन होगा लेकिन बीते कुछ दिनों में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए चुने जाने वाले 15 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ियों के नाम पहले से ही तय है. ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की अहमियत बीसीसीआई के सिलेक्शन कमेटी के सामने कुछ भी नहीं होगी.

यह भी पढ़े : इंपैक्ट प्लेयर रूल के चलते इन 3 स्टार खिलाड़ी को नही मिल रहा है IPL 2024 में खेलने में मौका, नंबर 2 ने 17 वर्ष की उम्र में खेला था अपना पहला मुकाबला

IPL में ख़राब प्रदर्शन करने के बावजूद इन खिलाड़ियों को मिल सकती है वर्ल्ड कप की टिकट

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है लेकिन उसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि इन चारों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़े : IPL 2024 में फिसड्डी साबित हो रहा टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज, टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुमराह के जोड़ीदार बनने पर उठ रहा है बड़ा सवाल