Home क्रिकेट श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो इंग्लैंड रवाना...

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो इंग्लैंड रवाना हुआ यह बल्लेबाज, अब इस क्लब से खेलेंगे क्रिकेट

212

Team India: टीम इंडिया (Team India) 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मुक़ाबले की सीरीज खेलेगी. सिलेक्शन कमेटी ने श्रीलंका दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौका दिया है.

Team India

इसी बीच श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल न होने वाले एक स्टार बल्लेबाज़ ने इस समय इंग्लैंड जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्टार बल्लेबाज़ इस क्लब से क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएगा.

वेंकटेश अय्यर लंकाशायर के लिए खेलेंगे क्रिकेट

आईपीएल क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वो लंकाशायर (Lancashire) के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

” इंग्लैंड की परिस्थितियों में लाल और सफ़ेद दोनों गेंदों से अपने कौशल को परखने से मेरे खेल को बहुत लाभ होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपने खेल से प्रशंसकों का मनोरंजन कर सकूंगा और दोनों फ़ॉर्मैट में अपनी टीम को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करना चाहूंगा”

यह भी पढ़े: रोहित, कोहली या धोनी नही, जसप्रीत बुमराह ने इस शख्स को बताया अपना फेवरेट कप्तान

बीते 2 साल से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले है वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 में श्रीलंका दौरे पर खेला था. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में उनके सिलेक्शन को लेकर काफी बातें हो रही थी लेकिन जब टीम स्क्वॉड का चयन हुआ तो उसमें वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का नाम नहीं था. ऐसे में अब वेंकटेश अय्यर ने इस समय का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड में जाकर लंकाशायर (Lancashire) के लिए काउंटी क्रिकेट और वाइट बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: श्रीलंका टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया के दो मैच विनर हुए चोटिल, नहीं खेलेंगे पहला मैच