Home क्रिकेट IPL 2023: IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच शुरु होगा 31...

IPL 2023: IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच शुरु होगा 31 मार्च से, देखे कब खेला जाएगा फाइनल, किस ग्रुप में कौनसी टीम और पूरा शेड्यूल

797

IPL 2023:  क्रिकेट फैंस पर अब कुछ ही दिनों के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार का खुमार चढ़ने वाला है। क्योंकि अब इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल का सत्र ज्यादा दूर नहीं खड़ा है। फैंस आईपीएल के 16वें सीजन के शेड्यूल का बहुत ही बेसब्री से दिल थामकर इंतजार कर रहे थे, जिनका ये इंतजार शुक्रवार को तब खत्म हुआ, जब 2023 के टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम को इंडियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल के नाम रही, जहां बीसीसीआई ने इस बार के इवेंट का पूरा कार्यक्रम सामने रख दिया है, जिसकी शुरुआत अगले महीनें के अंतिम दिन यानी 31 मार्च से होने जा रही है।

IPL SCHEDULE
IPL 2023 SCHEDULE (Source_Google)

आईपीएल का शेड्यूल जारी, 31 मार्च से 28 मई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

क्रिकेट जगत में फैंस के दिलों में अपनी जगह बना चुका ये टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के आगाज की तारीख जारी होने के साथ ही फैंस खुशी से फुले नहीं समां रहे हैं। आईपीएल-16 का आगाज 31 मार्च को होगा, वहीं चैंपियन टीम का फैसला 28 मई को होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मैच 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगा। वहीं फाइनल मैच भी अहमदाबाद के इसी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ही होने वाला है।

TATA IPL
TATA IPL (Source_India TV)

12 वेन्यू किए गए निर्धारित, फिर से लौटेगा होम-अवे फॉर्मेट में

बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी करने के साथ ही सभी बातों को लेकर तस्वीर साफ कर दी है, जिसमें उन्होंने इस सीजन में कुल 74 मैच में से 70 लीग राउंड मैचों का शेड्यूल साफ किया है, लीग मैचों का कारवां 21 मई तक चलेगा। इसके बाद 3 प्लेऑफ और फाइनल मैच होगा। प्लेऑफ मैचों को लेकर तारीख या वेन्यू का फैसला नहीं लिया गया है। जहां तक इस संस्करण के वेन्यू की बात करें तो ये 10 टीमों के 10 घरेलू मैदान और 2 अन्य मैदानों में खेले जाएगा। जिसके लिए मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई जैसे 4 महानगरों के अलावा, अहमदाबाद, हैदराबाद, बैंगलुरू, जयपुर लखनऊ और मोहाली के साथ ही धर्मशाला और गुवाहाटी को भी क्रमश: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के होम वेन्यू के रूप में रखे हैं।

2 ग्रुप में 5-5 की बांटी गई हैं टीमें

इस मेगा टी20 लीग में शामिल सभी 10 टीमों को 2 ग्रुप में विभाजित किया गया है। जिसमें ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स शामिल हैं, वहीं ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी और गुजरात टाइटंस की टीमें शामिल हैं।

ग्रुप-एग्रुप-बी
मुंबई इंडियंससीएसके
राजस्थान रॉयल्सपंजाब किंग्स
केकेआरसनराइजर्स हैदराबाद
दिल्ली कैपिटल्सआरसीबी
लखनऊ सुपरजॉयंट्स गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2023 का पूरा शेड्लूय, टेबल फॉर्मेट में

मैच संख्यातारीख        मैचसमयस्थान
1.31 मार्चGT vs CSK7:30 PMअहमदाबाद
2.1 अप्रेलPBKS vs KKR3:30PMमोहाली
3.1 अप्रेलLSG vs DC7:30 PMलखनऊ
4.2 अप्रेलSRH vs RR3:30 PMहैदराबाद
5.2 अप्रेलRCB vs MI7:30 PMबैंगलुरू
6.3 अप्रेलCSK vs LSG7:30 PMचेन्नई
7.4 अप्रेलDC vs GT7:30 PMदिल्ली
8.5 अप्रेलRR vs PBKS7:30 PMगुवाहाटी
9.6  अप्रेलKKR vs RCB7:30 PMकोलकाता
10.7  अप्रेलLSG vs SRH7:30 PMलखनऊ
11.8 अप्रेलRR vs DC3:30 PMगुवाहाटी
12.8 अप्रेलMI vs CSK7:30 PMमुंबई
13.9  अप्रेलGT vs KKR3:30 PMअहमदाबाद
14.9 अप्रेलSRH vs PBKS7:30 PMहैदराबाद
15.10 अप्रेलRCB vs LSG7:30 PMबैंगलुरू
16.11 अप्रेलDC vs MI7:30 PMदिल्ली
17.12 अप्रेलCSK vs RR7:30 PMचेन्नई
18.13 अप्रेलPBKS vs GT7:30 PMमोहाली
19.14 अप्रेलKKR vs SRH7:30 PMकोलकाता
20.14 अप्रेलRCB vs DC3:30 PMबैंगलुरू
21.15 अप्रेलLSG vs PBKS7:30 PMलखनऊ
22.16 अप्रेलMI vs KKR3:30 PMमुंबई
23.16 अप्रेलGT vs RR7:30 PMअहमदाबाद
24.17 अप्रेलRCB vs CSK7:30 PMबैंगलुरु
25.18  अप्रेलSRH vs MI7:30 PMहैदराबाद
26.19  अप्रेलRR vs LSG7:30 PMजयपुर
27.20  अप्रेलPBKS vs RCB3:30 PMमोहाली
28.20 अप्रेलDC vs KKR7:30 PMदिल्ली
29.21 अप्रेलCSK vs SRH7:30 PMचेन्नई
30.22 अप्रेलLSG vs GT3:30 PMलखनऊ
31.22 अप्रेलMI vs PBKS7:30 PMमुंबई
32.23 अप्रेलRCB vs RR3:30 PMबैंगलुरू
33.23 अप्रेलKKR vs CSK7:30 PMकोलकाता
34.24 अप्रेलSRH vs DC7:30 PMहैदराबाद
35.25 अप्रेलGT vs MI7:30 PMअहमदाबाद
36.26 अप्रेलRCB vs KKR7:30 PMबैंगलुरू
37.27 अप्रेलRR vs CSK7:30 PMजयपुर
38.28 अप्रेल lPBKS vs LSG7:30 PMमोहाली
39.29  अप्रेलKKR vs GT3:30 PMकोलकाता
30.29 अप्रेलDC vs SRH7:30 PMदिल्ली
41.30  अप्रेलCSK vs PBKS3:30 PMचेन्नई
42.30  अप्रेलMI vs RR7:30 PMमुंबई
43.1 मईLSG vs RCB7:30 PMलखनऊ
44.2 मईGT vs DC7:30 PMअहमदाबाद
45.3 मईPBKS vs MI7:30 PMमोहाली
46.4 मईLSG vs CSK3:30 PMलखनऊ
47.4 मईSRH vs KKR7:30 PMहैदराबाद
48.5 मईRR vs GT7:30 PMजयपुर
49.6 मईCSK vs MI3:30 PMचेन्नई
50.6 मईDC vs RCB7:30 PMदिल्ली
51.7 मईGT vs LSG3:30 PMअहमदाबाद
52.7 मईRCB vs SRH7:30 PMजयपुर
53.8 मई yKKR vs PBKS7:30 PMकोलकाता
54.9 मईMI vs RCB7:30 PMमुंबई
55.10 मईCSK vs DC7:30 PMचेन्नई
56.11 मईKKR vs RR7:30 PMकोलकाता
57.12 मईMI vs GT7:30 PMमुंबई
58.13 मईSRH vs LSG3:30 PMहैदराबाद
59.13 मईDC vs PBKS7:30 PMदिल्ली
60.14 मईRR vs RCB3:30 PMजयपुर
61.14 मईCSK vs KKR7:30 PMचेन्नई
62.15 मईGT vs SRH7:30 PMअहमदाबाद
63.16 मईLSG vs MI7:30 PMलखनऊ
64.17 मईPBKS vs DC7:30 PMधर्मशाला
65.18 मईSRH vs RCB7:30 PMहैदराबाद
66.19 मईPBKS vs RR7:30 PMधर्मशाला
67.20 मईDC vs CSK3:30 PMदिल्ली
68.20 मईKKR vs LSG7:30 PMकोलकाता
69.21 मईMI vs SRH3:30 PMमुंबई
70.21 मईRCB vs GT7:30 PMबैंगलुरू
71.अघोषितप्लेऑफ7:30 PMअघोषित
72.अघोषितप्लेऑफ7:30 PMअघोषित
73.अघोषितप्लेऑफ7:30 PMअघोषित
74.28 मईफाइनल7:30 PMअहमदाबाद

इसे भी पढ़ें : IPL 2023:आईपीएल इतिहास में सबसे विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज