IPL AUCTION 2023: विश्व क्रिकेट बड़े केशरिच लीग में एक बार फिर से खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। जहां शुक्रवार 23 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर बंपर पैसा बरसा और इसके साथ ही ऑक्शन खत्म हो गया है। कोच्चि में सजे इस खिलाड़ियों की मंडी में दिनभर खिलाड़ियों की खूब खरीद-फरोख्त होने के बाद आखिरकर रात को सभी 10 टीमों का स्क्वॉड तैयार हो चुका है।
आईपीएल का मिनी ऑक्शन बना ग्रैंड ऑक्शन
इस मिनी ऑक्शन में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम हुए, जहां इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन पैसों से भरी इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनकर सामने आए, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में अपने नाम किया। तो साथ ही कंगारू ऑलराउंडर कैमरॉन ग्रीन पर भी फ्रैंचाइजी खूब फिदा दिखे और आखिरकार वो भी कुरेन से केवल 1 करोड़ कम यानी 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई पलटन का हिस्सा बने।
ऑक्शन के बाद टीमें तैयार, जानें सभी टीमों के ऑफिशियल्स
इसके अलावा बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत की ओर से सबसे महंगे खिलाड़ी मयंक अग्रवाल रहे जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में अपना बनाया। अब ये तमाम बातें तो आपको पता ही हैं, सभी टीमों का दल भी तैयार हो चुके है, जिस बारे में आप जान गए हैं,
Ipl All Teams(Source_Deccen Herald)
लेकिन आपको हम अब ऑक्शन खत्म होने के साथ ही मौजूदा समय में सभी टीमों के ऑफिशियल्स से रूबरू करवाते हैं, जिसमें जानें सभी टीमों के ऑनर, ग्रुप, कप्तान, कोच, मेंटॉर, बैटिंग कोच से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग के बारे में….