IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हुई इस घातक बल्लेबाज की एन्ट्री, 21 साल का ये बल्लेबाज जड़ चुका है केवल 29 गेंद में सेंचुरी

IPL 2024: क्रिकेट जगत के सबसे बड़ी केशरिच टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का तड़का अब से कुछ ही दिनों के बाद छाने वाला है। आईपीएल 17 (IPL-17) के रोमांच के लिए इस वक्त फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं मैदान में सभी टीमों के खिलाड़ी तैयारी में जुटे नजर आ रहे हैं। आईपीएल (IPL 2024) के इस सीजन की 22 मार्च (22 March) से होने वाली शुरुआत के बाद करीब 2 महीनों तक इसका खुमार पूरे क्रिकेट जगत पर चढ़ा रहेगा।
आईपीएल में हुई 21 साल के एक खतरनाक बल्लेबाज की एन्ट्री
आईपीएल के इस सीजन के लिए सभी टीमें मैदान में कड़ी मेहनत में तो जुट गई हैं, लेकिन अब जैसे-जैसे ये सीजन करीब आता जा रहा है, खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। अब तक कईं टीमों के कईं स्टार खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। टीमें अपने खिलाड़ियों के चोट या निजी वजह से बाहर होने पर तुरंत ही रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर रहे हैं। इसी रिप्लेसमेंट प्रक्रिया में ही आईपीएल में एक बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी की एन्ट्री हो गई है। जो विरोधियों की नींद उड़ानें को तैयार है।

दिल्ली कैपिटल्स ने दी 29 बॉल में सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी को जगह
जी हां…. वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में एक खतरनाक खिलाड़ी की एन्ट्री हो चुकी है। आईपीएल में अपने पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने इस सीजन के शुरू होने से पहले ही हैरी ब्रूक के बाद लुंगी एनगिडी को भी खो दिया है। ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन से बाहर हो चुके हैं, तो सभी दिल्ली कैपिटल्स ने बिना कोई देर किए लुंगी एनगिडी के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक ऐसे घातक खिलाड़ी को शामिल कर लिया है, जो 29 गेंद में शतक बनाने का कमाल कर चुका है।
ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स नें दी एन्ट्री
ये खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के केवल 21 साल जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk), जिन्होंने हाल ही में केवल 29 गेंद में शतक लगाकर तहलका मचा दिया था। ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल टीम में इसी साल वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले जेक फ्रेजर मैकगर्कको दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। इस 21 वर्षीय कंगारू ऑलराउंडर खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। इसके बाद अब इस युवा बल्लेबाज की बैटिंग देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं।
जेक फ्रेजर मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के लिए कर चुके हैं वनडे डेब्यू
जेक फ्रेजर मैकगर्क हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए द मार्श कप में केवल 29 गेंद में ही शतक बना डाला था, तो वहीं इस पारी के दौरान जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 38 गेंद में 125 रन बनाए थे। इस युवा बल्लेबाज को इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका दिया था, जहां उन्होंने 2 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 41 और 10 रन की पारियों के साथ 51 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने अब तक 37 टी20 मैचों में 133.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 645 रन बनाए हैं।
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।
संबंधित खबरें

IPL 2024: आईपीएल में 5-5 बार की चैंपियन मुंबई और चेन्नई हो जाए खबरदार, खिताबी हैट्रिक लगा चुकी केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर की हुकांर

Virat Kohli: ‘ऑरेंज कैप आपको आईपीएल चैंपियन नहीं बनाता’ एक बार फिर से अंबाती रायडू का विराट कोहली पर जोरदार तंज

IPL 2024: गौतम गंभीर की इस मोटिवेशनल स्पीच ने केकेआर में फूंक दी जान, जानें सीजन शुरू होते ही गंभीर ने कैसे किया था टीम को मोटिवेट

IPL 2024: इम्पैक्ट प्लेयर के नियम का अस्तित्व है खतरें में, विराट-रोहित किसी को नहीं आ रहा है पसंद
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
