WTC Point Table:  टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया है। राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत के बाद WTC Point Table में अपनी जगह को फिर से मजबूत करते हुए नंबर-2 पर आ पहुंची है। जहां अब अंक तालिका (WTC Point Table) में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम नंबर-1 पर बनी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम जो भारत से आगे थी, उन्हें अब भारत की जीत ने तीसरे नंबर पर खिसका दिया है।

WTC Point Table
WTC Point Table Team India

टीम इंडिया प्रचंड जीत के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर

इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला गया। इस मैच के चौथे ही दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने इंग्लैंड को 434 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। इस बहुत ही प्रचंड जीत के बाद टीम इंडिया नेWTC Point Table में तीसरे स्थान से छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान को हासिल कर लिया है। अब भारत के 7 मैचों में 4 जीत के साथ ही 59.33 पॉइंट्स हो चुके हैं।

WTC Point Table
TEAM INDIA

ये भी पढ़े-WTC Point Table 2023-25: न्यूजीलैंड की एक जीत ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका, पॉइंट टेबल में फिर से हुआ बड़ा उलटफेर

न्यूजीलैंड अभी भी नंबर-1, ऑस्ट्रेलिया को एक स्थान का नुकसान

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने नंबर-1 स्थान को सुरक्षित रखा है। हाल ही में कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी, जिसके बाद अब उनके 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ 75 पॉइंट्स हैं और वो मजबूती के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब वो धीरे-धीरे नीचे खिसकती जा रही है। जहां पहले तो बादशाहत खत्म हुई थी, तो अब भारत की जीत ने उन्हें तीसरे स्थान पर लुढ़का दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के 10 मैचों में 6 जीत और 3 हार से 55 पॉइंट्स हैं।

WTC Point Table में इंग्लैंड की हालात खस्ता, 8वें स्थान पर मौजूद

इस मौजूदा WTC Point Table में इंग्लैंड की टीम की हालात लगातार खराब होती जा रही है। इस टीम ने लगातार दूसरी हार का सामना किया है, ऐसे में वो अब पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर तो मौजूद हैं, साथ ही पॉइंट्स में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है, जहां इंग्लैंड के 8 मैचों में 3 जीत के और 4 हार ने समीकरण खराब किया है। उनके अब केवल 21.88 पॉइंट्स हैं। वहीं बाकी टीमों की बात करें तो बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर है, तो वहीं पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर है। इसके बाद वेस्टइंडीज छठे और दक्षिण अफ्रीका की टीम 7वें स्थान पर मौजूद है।

ये भी पढ़े-IPL 2024: ना डिविलियर्स, ना गेल बल्कि गौतम गंभीर को आईपीएल में इस इंडियन खिलाड़ी ने दी सबसे ज्यादा टेंशन

पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर

रैंकटीममैच  जीतहारड्रॉपॉइंट
1.न्यूजीलैंड431075.00
2.भारत742159.52
3.ऑस्ट्रेलिया1063155.00
4.बांग्लादेश211050.00
5.पाकिस्तान523036.66
6.वेस्टइंडीज412133.33
7.दक्षिण अफ्रीका413024.00
8.इंग्लैंड834121.88
9.श्रीलंका20200.00