IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन में जैसे-जैसे आगे का दौर आ रहा है, टूर्नामेंट बड़ा ही मजेदार होता जा रहा है। यहां पर हर एक मैच के बाद रोमांच अपनी चरम सीमा को छू रहा है। इस टी20 लीग में 10 टीमों के बीच काफी जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है, जो सभी प्लेऑफ के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। टीमें जहां अंक तालिका में अपना मजबूत स्थान निश्चित करने की कोशिश में लगी हैं, तो वहीं खिलाड़ियों के बीच इस सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट की होड़ लगी हुई है।

ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में हो रही है दिलचस्प

आईपीएल के इस बार के सीजन में कईं दिग्गज खिलाड़ी भी खूब छाप छोड़ रहे हैं, तो युवा स्टार खिलाड़ी भी अपनी चमक बिखेरने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस लीग का आज 21 अप्रैल को एक और बड़ा मैच देखने को मिला, जहां पिछले सीजन की चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आसानी से जीत हासिल की। शुक्रवार को के साथ ही इस सीजन के 29 मैच हो चुके हैं। जहां रनों की रेस के साथ ही विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच हर मैच के बाद बदलाव देखने को मिल रहा है। चलिए डालते हैं ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों एक नजर जानते हैं कौन से खिलाड़ी हैं इस रेस में…..

ये भी पढ़े- IPL 2023: CSK बनाम SRH मैच में कैसा होगा पिच का मिजाज, कैसा रहेगा मौसम, कैसे और कहां देखे मैच, दोनों टीमों की अब तक की टक्कर, क्या हो सकता है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और स्क्वॉड

IPL 2023
IPL 2023

ऑरेंज कैप में फाफ डू प्लेसिस मजबूत

आईपीएल के इस सत्र में बल्लेबाजों की लड़ाई भी काफी इंटरेस्टिंग होती जा रही है। जहां ऑरेंज कैप को लेकर हर दिन लिस्ट में नए-नए नाम नजर आ रहे हैं। इसी बीच इस सीजन के अब तक के सफर तक ऑरेंज कैप को लेकर हो रही फाइट की बात करें तो यहां आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस मजबूती के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 343 रन बना डाले हैं। उनके पीछे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर का नाम है, वो अब तक 6 मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा 285 रन बना चुके हैं। तीसरे नंबर पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली 6 मैच में 279 रन बनाकर मौजूद हैं, तो इसके बाद सीएसके के डेवॉन कॉनवे आ गए हैं, जिन्होंने गत रात ही शानदार पारी खेल 6 मैचों में 258 रन बना चुके हैं। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का नाम है, जिन्होंने 6 मैचों में 244 रन बनाए हैं।

क्र.सं.बल्लेबाजमैचरन
1.फाफ डू प्लेसिस(RCB)6343
2.डेविड वार्नर(DC)6285
3.विराट कोहली(RCB)6279
4.डेवॉन कॉनवे (CSK)6258
5.जोस बटलर(RR)6244

पर्पल कैप की दावेदारी में इन 5 गेंदबाजों के बीच होड़

अब इस बार के सत्र में गेंदबाजों की बात करें तो यहां भी टफ कंपीटिशन साफ तौर पर देखी जा सकती है। जहां इस बार पर्पल कैप की होड़ में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 6 मैच में 12 विकेट लेकर अपने सिर पर पर्पल कैप सजाएं हुए हैं। इसके बाद लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड मौजूद है, जिन्होंने 4 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल का नाम है, जो 6 मैचों में ही 11 विकेट ले चुके हैं। चौथे स्थान की बात करें तो 5 मैचों में 11 विकेट लेकर गुजरात के स्पिनर राशिद खान का नाम है, तो उन्हीं के साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी 5 मैच में 10 विकेट लेकर 5वें पर हैं।

क्र.सं.गेंदबाजमैचविकेट
1.मोहम्मद सिराज612
2.मार्क वुड(LSG)411
3.युजवेन्द्र चहल(RR)611
4.राशिद खान(GT)511
5.मोहम्मद शमी (GT)510