Home क्रिकेट IPL 2023: CSK बनाम SRH मैच में कैसा होगा पिच का मिजाज,...

IPL 2023: CSK बनाम SRH मैच में कैसा होगा पिच का मिजाज, कैसा रहेगा मौसम, कैसे और कहां देखे मैच, दोनों टीमों की अब तक की टक्कर, क्या हो सकता है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और स्क्वॉड

178

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में मैचों का सिलसिला लगातार आगे की तरफ बढ़ रहा है। इस जबरदस्त रोमांच के बीच एक के बाद एक मैच फैंस का भरपूर  मनोरंजन कर रहे हैं। जहां अब शुक्रवार को एक और शानदार और रोचक मैच देखने को मिलेगा। इस सीजन का 29वां मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में फैंस को फिर से लास्ट ओवर फाइट देखने को मिल सकती है।

IPL 2023
IPL 2023

CSK बनाम SRH मैच को लेकर वो जो जानना चाहते हैं आप

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 21 अप्रैल को होने वाले इस मैच में जब येलो ब्रिगेड और ऑरेंज आर्मी आपस में टकराएंगी, तो रोमांच अपने आप ही खास होने वाला है। एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति और भी ज्यादा मजबूत करना चाहेगी, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम की नजरें भी यहां पर जीत के साथ 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की होगी। ऐसे में मैच रोमांचक हो सकता है।

ये भी पढ़े- IPL 2023: रन और विकेट की होड़ लगातार हो रही है मजेदार, जानें 25वें मैच के बाद कौनसे खिलाड़ी हैं, ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर

IPL 2023
IPL 2023

वेन्यू एंड टाइमिंग

आईपीएल के इस सीजन में 12 अलग-अलग मैदानों में मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें होम-अए फॉर्मेट के इन मैचों में अब शुक्रवार को ये कारवां चेन्नई पहुंचने वाला है। यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार 21 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

पिच एंड वेदर रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच की पिच की बात करें तो यहां की पिच धीमी मानी जाती है, जिस पर बड़ा स्कोर टांगना आसान नहीं होता है। इस मैदान के पिच पर स्पिन गेंदबाजों को खास मदद मिलती है, तो बल्लेबाजी में यहां पर 160 से 170 रन का स्कोर बढ़िया हो सकता है।

CSK  बनाम SRH  हेड टू हेड

आईपीएल के इस मंच पर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 2013 से टक्कर हो रही है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। इन दोनों ही टीमों की जंग में अब तक 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 13 मैच जीते हैं, तो ऑरेंज आर्मी को केवल 5 मैच जीतने में सफलता हाथ लग सकी है।

लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन को टीवी और मोबाइल पर देखने वाले फैंस की तादाद करोड़ों में है। इस मेगा टी20 लीग का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। जहां इसके अलग-अलग 9 चैनलों पर मैच का प्रसारण किया जा रहा है। इसके अलावा आप अपने मोबाइल पर जियो टीवी पर फ्री में मैच का लाइल स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

प्रेडिक्टेड-11

चेन्नई सुपर किंग्स- डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, तुषार देशपांडे, सिसांडा मगाला, आकाश सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद- हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिच क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्केंडेय

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, बेन स्टोक्स, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, भगत वर्मा, अजय मंडल, सिसांडा मगाला, शेख रशीद, निशांत सिंधु

सनराइजर्स हैदराबाद

एडेन मार्करम(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिच क्लासेन, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी