Home क्रिकेट IPL 2023: मिनी ऑक्शन के खत्म होने के बाद सभी स्क्वॉड हैं...

IPL 2023: मिनी ऑक्शन के खत्म होने के बाद सभी स्क्वॉड हैं तैयार, अब जानें सभी टीमों के ऑफिशियल्स एक नजर में

173

IPL  AUCTION 2023: विश्व क्रिकेट बड़े केशरिच लीग में एक बार फिर से खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। जहां शुक्रवार 23 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर बंपर पैसा बरसा और इसके साथ ही ऑक्शन खत्म हो गया है। कोच्चि में सजे इस खिलाड़ियों की मंडी में दिनभर खिलाड़ियों की खूब खरीद-फरोख्त होने के बाद आखिरकर रात को सभी 10 टीमों का स्क्वॉड तैयार हो चुका है।

IPL-2023
IPL-2023 (Source_The Sports News)

आईपीएल का मिनी ऑक्शन बना ग्रैंड ऑक्शन

इस मिनी ऑक्शन में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम हुए, जहां इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन पैसों से भरी इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनकर सामने आए, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में अपने नाम किया। तो साथ ही कंगारू ऑलराउंडर कैमरॉन ग्रीन पर भी फ्रैंचाइजी खूब फिदा दिखे और आखिरकार वो भी कुरेन से केवल 1 करोड़ कम यानी 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई पलटन का हिस्सा बने।

ऑक्शन के बाद टीमें तैयार, जानें सभी टीमों के ऑफिशियल्स

इसके अलावा बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत की ओर से सबसे महंगे खिलाड़ी मयंक अग्रवाल रहे जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में अपना बनाया। अब ये तमाम बातें तो आपको पता ही हैं, सभी टीमों का दल भी तैयार हो चुके है, जिस बारे में आप जान गए हैं,

लेकिन आपको हम अब ऑक्शन खत्म होने के साथ ही मौजूदा समय में सभी टीमों के ऑफिशियल्स से रूबरू करवाते हैं, जिसमें जानें सभी टीमों के ऑनर, ग्रुप, कप्तान, कोच, मेंटॉर, बैटिंग कोच से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग के बारे में….

  1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
टीमचेन्नई सुपर किंग्स
होम ग्राउंडएम चिदम्बरम(चेन्नई)     
ऑनरएन श्रीनिवासन
ग्रुपइंडिया सीमेंट
सीईओकाशीनाथ विश्वनाथन
कप्तानमहेन्द्र सिंह धोनी
चीफ कोचस्टीफन फ्लेमिंग
मेंटॉरस्टीफन फ्लेमिंग
बैटिंग कोचमाइक हसी
बॉलिंग कोचड्वेन ब्रावो
फील्डिंग कोचराजीव कुमार
टीम दिल्ली कैपिटल्स
होम ग्राउंडफिरोजशाह कोटला स्टेडियम(दिल्ली)
ऑनरपार्थ जिंदल, किरण कुमार गांधी
ग्रुपJSW ग्रुप, GMR ग्रुप
टीम मैनेजरसिद्धार्थ बासिन
कप्तानऋषभ पंत
चीफ कोचरिकी पोंटिंग
बैटिंग कोचप्रवीण आमरे
असिस्टेंट कोचअजीत आगरकर, शेन वॉटसन,
बॉलिंग कोचजेम्स होप्स
फील्डिंग कोचबिजु जॉर्ज
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
टीम कोलकाता नाइट राइडर्स
होम ग्राउंडईडन गार्डन(कोलकाता)
ऑनरशाहरुख खान, जय मेहता,
ग्रुपरेड चिलीज एंटरटेनमेंट
सीईओवेंकी मैसूर
कप्तानश्रेयस अय्यर
चीफ कोचचन्द्रकांत पंडित
मेंटॉरडेविड हसी
असिस्टेंट कोचअभिषेक नायर
बॉलिंग कोचभरत अरुण
फील्डिंग कोचरेयान टेन डॉरशेट
टीम गुजरात टाइटंस
होम ग्राउंडनरेन्द्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
टीम मैनेजरसत्यजीत परब
ग्रुपCVS केपिटल्स पार्टनर
सीओओअरविंद सिंह
कप्तानहार्दिक पंड्या
चीफ कोचआशिष नेहरा
मेंटॉरगैरी कर्स्टन
असिस्टेंट कोचमिथुन मन्हास
स्पिन बॉलिंग कोचआशिष कपूर
डायरेक्टर ऑफ क्रिकेटविक्रम सोलंकी
  • लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG)
टीम लखनऊ सुपरजॉयंट्स
होम ग्राउंडएकाना स्टेडियम (लखनऊ)
ऑनरसंजीव गोयनका
ग्रुपRPSG ग्रुप
सीईओरघु अय्यर
कप्तानकेएल राहुल
चीफ कोचएंडी फ्लॉवर
मेंटॉरगौतम गंभीर
असिस्टेंट कोचविजय दहिया
बॉलिंग कोचएंडी बिकेल
फील्डिंग कोचरिचर्ड हर्षल
  • मुंबई इंडियंस (MI)
टीम मुंबई इंडियंस
होम ग्राउंडवानखेडे स्टेडियम (मुंबई)
ऑनरमुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी
ग्रुपरिलायंस ग्रुप
टीम मैनेजरराहुल संघवी
ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेटजहीर खान
कप्तानरोहित शर्मा
चीफ कोचमार्क बाउचर
ग्लोबल हेड ऑफ परफॉरमेंसमाहेला जयवर्धने
मेंटॉर, आइकनसचिन तेंदुलकर
बैटिंग कोचकीरोन पोलार्ड
बॉलिंग कोचशेन बॉंड
फील्डिंग कोचजेम्स पेमेंट
  • पंजाब किंग्स (PBKS)
टीम पंजाब किंग्स
होम ग्राउंडमोहाली क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम(मोहाली)
ऑनरप्रीटि जिंटा, नेस वाडिया, करन पॉल
ग्रुपडाबर ग्रुप, वाडिया ग्रुप, PZNZ ग्रुप
सीईओसतीश मेनन
कप्तानशिखर धवन
चीफ कोचट्रेवर बेलिस
टीम मैनेजरअविनाथ वैद्ध
असिस्टेंट कोचब्रैड हेडिन
बैटिंग कोचवसीम जाफर
बॉलिंग कोचचार्ल्स लेंगवेल्ट
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
टीमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
होम ग्राउंडचिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलुरु)
ऑनरपार्थमेश मिश्रा
ग्रुपयूनाइटेड स्पिरिट
टीम मैनेजरसौम्यदीप पेयन
कप्तानफाफ डू प्लेसिस
चीफ कोचसंजय बांगड
डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंसमाइक हेसन
फील्डिंग कोचमेलोलॉव राघवरंजन
बैटिंग कोचश्रीधरन श्रीराम
फील्डिंग कोचरेयान टेन डॉरशेट
टीम राजस्थान रॉयल्स
होम ग्राउंडसवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर)
ऑनरमनोज बदाले , लैचलन बरडोच
ग्रुपरेड बर्ड कैपिटल
सीईओजैक लश मैकरॉम
कप्तानसंजू सैमसन
चीफ कोचकुमार संगकारा
टीम मैनेजररोमी भिंडर
असिस्टेंट कोचट्रेवर पेन्नी
बॉलिंग कोचलसिथ मलिंगा
फील्डिंग कोचदिशांत याग्निक

10. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

टीम सनराइजर्स हैदराबाद
होम ग्राउंडराजीव गांधी स्टेडियम (हैदराबाद)
ऑनरकलानिधि मारन, काव्या मारन
ग्रुपसन टीवी नेटवर्क
सीईओके शानमुगम
कप्तानअभी तय नहीं
चीफ कोचब्रायन लारा
स्पिन बॉलिंग कोचमुथैया मुरलीधरन
असिस्टेंट कोचसाइमन हेलमट
बॉलिंग कोचडेल स्टेन
फील्डिंग कोचहेमांग बदानी