Home क्रिकेट ICC T20 World Cup 2024: Full Schedule, Dates, Venue,जानें पूरा शेड्यूल, कब...

ICC T20 World Cup 2024: Full Schedule, Dates, Venue,जानें पूरा शेड्यूल, कब होगी भारत-पाक महामुकाबला

1046

ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल (ICC T20 World Cup 2024 Schedule) जारी हो गया है। शुक्रवार को क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी और मेजबानों ने मिलकर इस मेगा इवेंट का शेड्यूल सबके सामने रख दिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन का आगाज 1 जून से होगा। जिसका खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। शुक्रवार को सुबह से ही हर किसी को टी20 के इस गैंड इवेंट के शेड्यूल के जारी होने के इंतजार था, जो भारतीय समयानुसार रात में आईसीसी ने इसका कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिया।

ICC T20 World Cup Schedule
ICC T20 World Cup Schedule

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, 9 जून को होगी भारत-पाक टक्कर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत पहले 4 जून को बतायी जा रही थी, लेकिन शेड्यूल के सामने आते ही इसकी वास्तविक तारीख भी सामने आ गई है। 1 जून से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप में 29 तक तक कुल 29 दिन में 55 मैच खेले जाने हैं। 1 जून से 18 जून तक ग्रुप स्टेज राउंड होगा। जिसमें 20 टीमें शिरकत कर रही हैं। इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें A ग्रुप में रखी गई हैं। भारत के ग्रुप में इन दोनों टीमों के अलावा मेजबान अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीमों के रखा गया है।

ये भी पढ़े-ICC Rules: आईसीसी ने कर दिया इस नियम में बदलाव, भारत-दक्षिण अफ्रीका केपटाउन टेस्ट से लागू, शायद नहीं जानतें होंगे आप

ग्रुप स्टेज दौर से 2-2 टीमें सुपर-8 में करेंगी प्रवेश, 29 जून को होगा फाइनल

भारत को पाकिस्तान के अलावा अपने ग्रुप में मौजूद बाकी टीमों के साथ भी 1-1 मैच खेलना है। 1 से 18 जून के बीच होने वाले ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद सभी ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से 24 जून तक खेले जाएंगे। जिसके बाद 26 जून को पहला सेमीफाइनल और 27 जून के दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले 29 जून को होगा।

ग्रुप दौर के मुकाबलें

तारीखमैचवेन्यू
1 जूनअमेरिका बनाम कनाडाDallas
2 जूनवेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनीGuyana
2 जूननामीबिया बनाम ओमानBarbados
3 जूनश्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीकाNew York
4 जूनअफगानिस्तान बनाम युगांडाGuyana
4 जूनइंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंडBarbados
5 जूनभारत बनाम आयरलैंडNew York
5 जूनपापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडाGuyana
5 जूनऑस्ट्रेलिया बनाम ओमानBarbados
6 जूनअमेरिका बनाम पाकिस्तानDallas
6 जूननामीबिया बनाम स्कॉटलैंडBarbados
7 जूनकनाडा बनाम आयरलैंडNew York
7 जूनन्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तानGuyana
7 जूनश्रीलंका बनाम बांग्लादेशDallas
8 जूननीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकाNew York
8 जूनऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडBarbados
8 जूनवेस्टइंडीज बनाम युगांडाGuyana
9 जूनभारत बनाम पाकिस्तानNew York
9 जूनओमान बनाम स्कॉटलैंडAntigua & Barbuda
10 जूनदक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेशNew York
11 जूनपाकिस्तान बनाम कनाडाNew York
11 जूनश्रीलंका बनाम नेपालLauderhill
11 जूनऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबियाAntigua & Barbuda
12 जूनभारत बनाम अमेरिकाNew York
12 जूनवेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंडTrinidad and Tobago
13 जूनइंग्लैंड बनाम ओमानAntigua & Barbuda
13 जूनबांग्लादेश बनाम नीदरलैंडSaint Vincent and the Grenadines
13 जूनअफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनीTrinidad and Tobago
14 जूनअमेरिका बनाम आयरलैंडLauderhill
14 जूनदक्षिण अफ्रीका बनाम नेपालSaint Vincent and the Grenadines
14 जूनन्यूजीलैंड बनाम युगांडाTrinidad and Tobago
15 जूनभारत बनाम कनाडाLauderhill
15 जूनइंग्लैंड बनाम नामीबियाAntigua & Barbuda
15 जूनऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंडSaint Lucia
16 जूनपाकिस्तान बनाम आयरलैंडLauderhill
16 जूनबांग्लादेश बनाम नेपालSaint Vincent and the Grenadines
16 जूनश्रीलंका बनाम नीदरलैंडSaint Lucia
17 जूनन्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनीTrinidad and Tobago
17 जूनवेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तानSaint Lucia

सुपर-8 के मुकाबले

तारीखमैचवेन्यू
19 जूनA2 बनाम D1Antigua & Barbuda
19 जूनB1 बनाम C2Saint Lucia
20 जूनC1 बनाम A1Barbados
20 जूनB2 बनाम D2Antigua & Barbuda
21 जूनB1 बनाम D1Saint Lucia
21 जूनA2 बनाम C2Barbados
22 जूनA1 बनाम D2Antigua & Barbuda
22 जूनC1 बनाम B2Saint Vincent and the Grenadines
23 जूनA2 बनाम B1Barbados
23 जूनC2 बनाम D1Antigua & Barbuda
24 जूनB2 बनाम A1Saint Lucia
24 जूनC1 बनाम D2Saint Vincent and the Grenadines

नॉकआउट्स मुकाबले( सेमीफाइनल और फाइनल)

26 जूनसेमीफाइनल- 1Guyana
June 27सेमीफाइनल- 2Trinidad and Tobago
June 29फाइनलBarbados