Home क्रिकेट ICC World Test Championship 2023-25: ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हार से...

ICC World Test Championship 2023-25: ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया के फैंस को झटका, फिर से बदला पॉइंट टेबल का समीकरण

423

ICC World Test Championship 2023-25: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है। शनिवार की सुबह सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट मैच में मात देने के साथ ही अपने नाम एक और जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। भारतीय टीम कुछ ही घंटों पहले दक्षिण अफ्रीका को मात देकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर काबिज हो गई थी, लेकिन उन्हें करीब एक दिन के बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान से बेदखल करते हुए पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर आ पहुंची है।

ICC World Test Championship 2023-25
ICC World Test Championship 2023-25

ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट टेबल में भारत को पहले स्थान से किया बेदखल

भारत ने केपटाउन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया था। लेकिन अगले ही दिन डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में पाकिस्तान को शनिवार के दिन 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने ना केवल इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया, बल्कि पॉइंट टेबल में भी बड़ा उछाल मारते हुए चौथे स्थान से सीधे दूसरे पर आ पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के अब पॉइंट टेबल में 8 मैच में 5 जीत के साथ 56.6 परसेंटटेज ऑफ पॉइंट्स यानी PCT हो गए हैं।

ICC World Test Championship 2023-25
Australia Cricket Team

ये भी पढ़े-ICC T20 World Cup 2024: Full Schedule, Dates, Venue,जानें पूरा शेड्यूल, कब होगी भारत-पाक महामुकाबला

भारतीय टीम दूसरे पर, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को भी 1-1 स्थान का नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के नंबर-1 पर आने के बाद भारतीय टीम दूसरे पर खिसक गई है। टीम इंडिया के 4 मैचों में 2 जीत 1 हार के बाद 54.16 अंक है। पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर आने से दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को भी एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है, जिसमें अब दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर जा पहुंची हैं। दोनों के समान पॉइंट हैं। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की इस अंक तालिका में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। आखिर की सभी 5 टीमें अपने स्थान पर बनी हुई है, लेकिन पाकिस्तान को पॉइंट्स में नुकसान उठाना पड़ा है, जिनके अब 5 मैचों में 3 हार के साथ 36.66 अंक हो गए हैं।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इस तरह से बांटे जाते हैं अंक

ये भी पढ़े-ICC World Test Championship 2023-25: भारत की धमाकेदार जीत ने पॉइंट टेबल का बदला समीकरण, जानें अब कहां स्थित है टीम इंडिया

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये तीसरा चक्र हो रहा है। जिसमें 2023 से 2025 के साईकिल की बात करें तो इसकी शुरुआत पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई एशेज सीरीज के साथ हुई है। जिसके बाद से 2025 के मध्य तक सभी 9 टीमों के बीच कुल 27 टेस्ट सीरीज में 68 मैच खेले जाएंगे। अंकों और समीकरण की बात करें तो इसमेंजीतने वाली टीम को 12 अंक दिए जाते हैं, तो वहीं टाई होने पर 6-6 अंक दोनों टीमों को तो ड्रॉ होने पर 4-4 अंक दिए जाते हैं। हारनें पर कोई अंक नहीं दिया जाएगा। वहीं PCT यानी परसेंटटेज ऑफ पॉइट्स की बात करें तो जीतनें वाली टीम को 100, टाई होने पर 50-50, ड्रॉ होने पर 33.33 PCT दिए जाते हैं।

पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर

रैंकटीममैच  जीतहारड्रॉपॉइंट
1.ऑस्ट्रेलिया852156.25
2.भारत421154.16
3.दक्षिण अफ्रीका211050.00
4.न्यूजीलैंड211050.00
5.बांग्लादेश211050.00
6.पाकिस्तान523036.66
7.वेस्टइंडीज201116.67
8.इंग्लैंड522115.0
9.श्रीलंका20200.00