Home क्रिकेट IPL 2024 से पहले CSK के इस गेंदबाज ने नंबर 11 पर...

IPL 2024 से पहले CSK के इस गेंदबाज ने नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए रणजी में ठोका तूफानी शतक, पीछे साल धोनी के लिए साबित हुए थे ट्रंप कार्ड

512

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन का पहला मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK VS RCB) के बीच में 22 मार्च को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के 17वें सीजन का पहला होम मुक़ाबला होने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 1 मार्च से आईपीएल 2024 के लिए अपना कैंप लगाने वाली है.

IPL 2024
Image Source : IPL

इसी बीच आज (27 फरवरी) को चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए जारी किए गए टीम स्क्वाड में शामिल एक गेंदबाज़ ने नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी घरेलू टीम के लिए रणजी ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में तूफानी शतकीय पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का यह गेंदबाज़ पिछले वर्ष कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुआ था.

तुषार देशपांडे ने रणजी ट्रॉफी में नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी कर जड़ा शतक

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट के मौजूदा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) के सीजन में बड़ौदा के खिलाफ जारी क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में तुषार देशपांडे ने नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 129 गेंदों पर 123 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली है. तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने इस पारी में 10 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के लगाते हुए मुंबई को दूसरी पारी में 569 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) जिस समय मुंबई के लिए बल्लेबाज़ी करने आए थे तब मुंबई का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन था लेकिन उसके बाद उन्होंने तनुष कोटियन के साथ 10वें विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी निभाई और मुंबई को इस मुक़ाबले में एक सुरक्षित जगह पर पंहुचा दिया. जिसके बाद यह तय हो गया कि मुंबई रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लेगी.

यह भी पढ़े : IPL 2024 शुरू होने से पहले ही संजू सैमसन को बड़ा झटका, इस कारण से सील हुआ RR का होम ग्राउंड

IPL में CSK के लिए खेलते है तुषार देशपांडे

मुंबई के घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए करी थी लेकिन आईपीएल 2023 में तुषार देशपांडे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले 16 मुक़ाबलों में उन्होंने 26.86 की बेहतरीन औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 21 विकेट हासिल किए थे. आईपीएल 2023 के सीजन में दीपक चाहर जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज़ के गैरमौजूदगी में तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ही महेंद्र सिंह धोनी के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो रहे थे.

यह भी पढ़े : इंग्लैंड सीरीज जीतने के साथ ही BCCI ने खिलाड़ियों की सैलरी में किया इंक्रीमेंट, अब एक मुकाबला खेलने पर मिलेंगे इतने पैसे