Home क्रिकेट एशिया कप 2022 IND vs PAK: विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने हुए जडेजा और...

IND vs PAK: विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने हुए जडेजा और मांजरेकर, इस अजीबो-गरीब सवाल से शुरू हुई बातचीत

1450

IND vs PAK: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त अंदाज में शुरुआत की। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने रविवार को अपने सबसे बड़े चिर-प्रतिद्द्वी टीम पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों के बाद हार्दिक पंड्या की आतिशी पारी को याद किया जाएगा, लेकिन इस बीच रवीन्द्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से खास छाप छोड़ी।

Manjrekar Jadeja
Manjrekar-Jadeja(Source_DNA India)

रवीन्द्र जडेजा ने दिखाया बल्लेबाजी में दम

दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान की पारी को केवल 147 रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। जिसके बाद भारत के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने जबरदस्त परिपक्वता दिखायी और उन्होंने 29 गेंद में 35 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए जड्डू ने काफी समझबूझ के साथ बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने जरूरत के वक्त कुछ स्ट्रोक भी खेले। जडेजा की इस बेहतरीन बल्लेबाजी से हर कोई प्रभावित हुआ, जिसमें एक नाम उनके मुखर आलोचक रहे संजय मांजरेकर भी शामिल हैं।

मैच के बाद जानी दुशमनसंजय मांजरेकर से हुआ सामना

मैच के बाद कमेन्ट्री कर रहे भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर जब रवीन्द्र जडेजा के सामने आए तो बड़ी अजीब स्थिति रही, जहां उन्होंने बात करने की शुरुआत ही एक बहुत ही अनोखे सवाल से की, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

संजय मांजरेकर ने मैच में बढ़िया पारी खेलने के बाद रवीन्द्र जडेजा का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने एक अलग ही सवाल के साथ बातचीत शुरु की। भारत के इस पूर्व दिग्गज ने स्टार ऑलराउंडर से पहला सवाल किया कि, तुम मुझसे बात करने में पूरी तरह से सहज हो, इस पर जडेजा मुस्कुराएं और कहा हां सर बिल्कुल

जडेजा ने आहत होकर मांजरेकर पर साधा था जबरदस्त निशाना

रवीन्द्र जडेजा और संजय मांजरेकर के बीच कैसे रिश्तें रहे हैं ये किसी से छुपा नहीं है, दोनों को सोशल मीडिया पर अक्सर ही आपस में भिड़ते हुए देखा गया है। जिसमें एक बार तो जडेजा उनकी आलोचना से इतने आहत हो गए कि संजय मांजरेकर पर जबरदस्त निशाना साधते हुए कहा था कि, मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूं। जिन्होंने कुछ हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखो। मैंने आपके मुंह के बवासीर से काफी कुछ सुना है।

आपको बता दें कि संजय मांजरेकर अक्सर ही जडेजा को आड़े हाथ लेते रहते हैं, उन्होंने जडेजा को बिट्स एंड पिस क्रिकेटर करार दिया था यानी एक ऐसा क्रिकेटर जो टुकड़ों में प्रदर्शन करता है। वो ना तो एक बल्लेबाज हैं और ना ही एक गेंदबाज।