Home क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग 2024 LSG से बदला लेने के लिए CSK उठा सकती बड़ा कदम, प्लेइंग...

LSG से बदला लेने के लिए CSK उठा सकती बड़ा कदम, प्लेइंग 11 में हो सकते है 3 बड़े बदलाव, इस स्टार खिलाड़ी को फिर मिल सकता है मौका

353

CSK : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स बीते कुछ दिनों से पॉइंट्स टेबल में नीचे की ओर घिसकते हुए नज़र आ रहे है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सीजन में अब तक खेले 7 मुक़ाबलों में से 4 मुक़ाबलों में जीत और 3 में हार का सामना किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन में अपना पिछले मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. जिसमें टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अगला मुक़ाबला भी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सीजन का अपना आठवां मुक़ाबला 22 अप्रैल को अपने होमग्राउंड एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी लेकिन इस मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हार का बदला पूरा करने के लिए फ्रेंचाइजी प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव कर सकती है वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) प्लेइंग 11 में स्टार खिलाड़ी को एक बार फिर प्लेइंग 11 में शामिल करते हुए नज़र आ सकते है.

LSG के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में हो सकते है 3 बड़े बदलाव

23 अप्रैल को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव करते हुए नजर आ सकते है. पहला कप्तान गायकवाड़ अनफिट दिख रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं वही 8.4 करोड़ की मोटी बोली लगवाकर स्क्वाड में शामिल हुए समीर रिजवी की जगह शेख राशीद को मौका प्रदान किया जा सकता है वहीं ऑलराउंडर रचिन रवींद्र की जगह पर दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े : रोहित- विराट के फेवरेट खिलाड़ी को अगरकर नहीं करेंगे वर्ल्ड कप में शामिल, 25 वर्षीय स्टार खिलाड़ी को देने जा रहे टीम में मौका

शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

33 वर्षीय दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में अपनी टीम को में शामिल किया था. इस सीजन में अब तक खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स के मुक़ाबले में से केवल 2 मुक़ाबलों में शार्दुल को को खेलने का मौका मिला है लेकिन दीपक चाहर के फिटनेस को देखकर लग रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) प्लेइंग 11 में शार्दुल ठाकुर को मौका देते हुए नज़र आ सकते है.

यह भी पढ़े : 9 साल बाद इस दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगा भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलने का मौका, प्लेइंग 11 में निभाते नज़र आएंगे ये रोल

LSG के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग 11

अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, शेख राशीद, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान