Home क्रिकेट रोहित- विराट के फेवरेट खिलाड़ी को अगरकर नहीं करेंगे वर्ल्ड कप में...

रोहित- विराट के फेवरेट खिलाड़ी को अगरकर नहीं करेंगे वर्ल्ड कप में शामिल, 25 वर्षीय स्टार खिलाड़ी को देने जा रहे टीम में मौका

5081

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है लेकिन दूसरी तरफ इन सभी खिलाड़ियों की नज़र टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह क़ायम करने में है.

T20 World Cup 2024

इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी को वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका नहीं देने जा रहे है. सूत्रों का मानना है कि सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इस 25 वर्षीय स्टार खिलाड़ी को मौका देने जा रही है.

केएल राहुल के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना है बेहद कम

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ का रोल निभाने वाले केएल राहुल को इंटरनेशनल लेवल पर टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार साल 2022 में खेलने का मौका मिला था वही दूसरी तरफ आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में भी केएल राहुल ने अब तक खेले 6 मुक़ाबलों में 34 की औसत और 138.78 रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 204 रन बनाए है. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल के इस सीजन में केवल एक ही अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े : KKR के खिलाफ होने मुक़ाबले से पहले विराट कोहली ने किया बड़ा ऐलान, ईडन गार्डन के मैदान पर नए अंदाज़ में दिखेगी RCB

ऋषभ पंत को मिल सकता है वर्ल्ड कप टीम में मौका

टी20 फॉर्मेट में होने वाले वर्ल्ड कप 2024 में बीसीसीआई (BCCI) के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर विकेटकीपर बल्लेबाज़ का रोल निभाने के लिए 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खेलने का मौका दे सकते है. ऋषभ पंत ने टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए साल 2022 में आखिरी बार खेला था. ऐसे में अगर अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत को टीम स्क्वाड में मौका देते है तो 20 महीनों के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय जर्सी में इंटरनेशनल लेवल पर टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नज़र आ सकते है.

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बांग्लादेश ने खेला मास्टर स्ट्रोक, मेगा टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम में हुई इस दिग्गज की एंट्री