Home क्रिकेट WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का दबदबा कायम,...

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का दबदबा कायम, इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार फाइनल के लिए दावेदारी ठोकी

468

WTC Point Table:  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में रोहित शर्मा एंड कंपनी का जलवा बरकरार है। जहां टीम इंडिया (Team India) ने एक बार फिर से इंग्लैंड (England) की टीम को धूल चटा दी है। धर्मशाला में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को भारत ने जीतने के साथ ही अब WTC Point Table में अपनी स्थिति को और भी ज्यादा मजबूत बना लिया है, जहां अब टीम इंडिया नंबर-1 पर काबिज तो है, साथ ही उन्होंने अब तीसरी बार फाइनल मैच में जगह बनाने के लिए अपने मजबूत कदम आगे बढ़ा दिए हैं।

WTC Points Table
Team India

टीम इंडिया ने धर्मशाला में भी अंग्रेजों को किया पस्त, पॉइंट टेबल में मजबूत

टीम इंडिया ने भारत की सरजमीं पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को पूरी तरह से नस्तेनाबूत कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में खेले गए इस टेस्ट सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को तीसरे ही दिन पारी और 64 रनों से हरा दिया। इस जबरदस्त जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। अब टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपचैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) नंबर-1 पर तो है, वहीं उन्होंने अपने अंकों में इजाफा कर दिया है।

WTC Points Table
Indian Cricket Team

ये भी पढ़े-IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार बना ये खास कीर्तिमान, जेम्स एंडरसन ने रच दिया इतिहास

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच नंबर-2 के लिए टक्कर

टीम इंडिया अबWTC Points Table में बहुत ही मजबूती के साथ पहले स्थान पर काबिज है। जहां भारतीय टीम के फिलहाल 9 मैचों में 6 जीत के साथ 68.51 पॉइंट्स हो चुके हैं। इसके बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। न्यूजीलैंड के लिए अब 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार हैं, और उनके 60.00 पॉइंट्स हैं। कीवी टीम के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है। कंगारू टीम के नाम अब 11 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ ही 1 ड्रॉ की मदद से 59.09 अंक हैं।

WTC Point Table में बाकी टीमों का ऐसा है हाल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में इन तीन टीमों में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल रहा है, जो पिछले कुछ वक्त से आगे-पीछे हो रही है। इनके अलावा चौथे नंबर पर अभी भी बांग्लादेश की टीम ही मौजूद है। बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर है, तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम छठे पायदान पर है। WTC Points Table में 7वें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। वहीं 8वें स्थान पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है, जिसकी हालात भारत से हारने के बाद काफी खस्ता हो गई है। और अंतिम स्थान पर श्रीलंका की टीम है।

ये भी पढ़े-IPL 2024: आईपीएल के इतिहास में वो 5 बल्लेबाज, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में कर दिया था धमाका

पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर

रैंकटीममैच  जीतहारड्रॉपॉइंट
1.भारत962168.51
2.न्यूजीलैंड532060.00
3.ऑस्ट्रेलिया1173159.09
4.बांग्लादेश211050.00
5.पाकिस्तान523036.66
6.वेस्टइंडीज412133.33
7.दक्षिण अफ्रीका413024.00
8.इंग्लैंड1036117.50
9.श्रीलंका20200.00