Home क्रिकेट WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में देखने को मिला टीम इंडिया...

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में देखने को मिला टीम इंडिया का कमाल, धर्मशाला टेस्ट में उतरने से पहले ही नंबर 1 बनी रोहित की सेना

258

WTC Point Table:  भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में एक बार फिर से अपना रूतबा कायम किया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का 5वें और अंतिम टेस्ट मैच उतरने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को बड़ी खुशखबरी मिली है, जहां वो WTC Point Table में नंबर-1 पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के लिए धर्मशाला टेस्ट मैच में उतरने से पहले ये एक बहुत बड़ा कॉन्फिडेंस देने वाली है।

WTC Point Table
Team India Test

ऑस्ट्रेलिया ने दी न्यूजीलैंड को मात, हुआ टीम इंडिया को फायदा

न्यूजीलैंड की सरजमीं पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 172 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंगटन में खेले गए इस टेस्ट मैच को जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। क्योंकि वो इस मैच को ना सिर्फ हारें हैं, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में नंबर-1 स्थान को भी गंवा दिया है और वो अब भारत के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

WTC Points Table
Australia Team

ये भी पढ़े-टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों पर BCCI ने लुटाए करोड़ो रूपये, IPL में कई सालों से खेलने के बावजूद मिल रही है चिल्लरों से भरी थैली

न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पर खिसकी, ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर

न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया से हुई हार ने सीधा टीम इंडिया का फायदा कराया है, जो दूसरे स्थान से सीधे नंबर-1 पर जा पहुंची है। भारतीय टीम के अबWTC Points Table में 8 मैचों में 5 मैचों में जीत और 2 हार के साथ सबसे ज्यादा 62 पॉइंट्स हैं। टीम इंडिया के बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। कीवी टीम को इस मैच मे हार का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, जो अब अपने 5 मैचों के बाद 3 जीत और 2 हार से 60 पॉइंट्स के साथ खड़ी है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर बरकरार रहना पड़ा है, लेकिन उनके पॉइंट्स में इजाफा हुआ है। कंगारू टीम के अब 11 मैचों में 7 जीत और 3 हार से 59.09 पॉइंट्स हो गए हैं।

WTC Point Table में बाकी टीमों का ऐसा है हाल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में बाकी टीमों की बात करें तो अब मौजूदा स्थिति में बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर हैं, तो वहीं 5वें नंबर पर पाकिस्तान की टीम खड़ी है। इनके बाद छठे पायदान पर वेस्टइंडीज और 7वें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूद है। भारत से लगातार 3 हार का सामना कर चुकी इंग्लैंड की टीम की हालात काफी खस्ता दिख रही है, जो 8वें स्थान पर हैं। इसके बाद श्रीलंका अंतिम यानी 9वें पायदान पर है।

ये भी पढ़े-WTC Point Table : रांची की जीत ने टीम इंडिया को पहुंचाया बड़ा फायदा, एक झटके में पॉइंट टेबल में हुआ उलटफेर, जानें कहां पर खड़ी है भारतीय टीम

पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर

रैंकटीममैच  जीतहारड्रॉपॉइंट
1.भारत852162.00
2.न्यूजीलैंड532 060.00
3.ऑस्ट्रेलिया1173159.09
4.बांग्लादेश211050.00
5.पाकिस्तान523036.66
6.वेस्टइंडीज412133.33
7.दक्षिण अफ्रीका413024.00
8.इंग्लैंड935119.44
9.श्रीलंका20200.00