Home क्रिकेट WTC Point Table : रांची की जीत ने टीम इंडिया को पहुंचाया...

WTC Point Table : रांची की जीत ने टीम इंडिया को पहुंचाया बड़ा फायदा, एक झटके में पॉइंट टेबल में हुआ उलटफेर, जानें कहां पर खड़ी है भारतीय टीम

404

WTC Point Table:  रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अंग्रेजों के खिलाफ लगातार तीसरी टेस्ट जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में अपनी स्थिति और भी ज्यादा मजबूत कर ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में 5 विकेट से मात दी। इस जबरदस्त जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) WTC Point Table में दूसरे स्थान पर ही है, लेकिन यहां उन्होंने नंबर-1 पर खड़ी न्यूजीलैंड (New Zealand) को पछाड़ने की तैयारी भी कर ली है।

WTC Point Table
Team India

भारत ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर WTC Point Table में कर ली नंबर-1 की तैयारी

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला गया। इस मैच के चौथे ही दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड से मिले 192 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस 5 विकेट की जबरदस्त जीत के बाद अब टीम इंडिया ने इस बार के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) में 5वीं जीत हासिल की। इस जीत के बाद अब टीम इंडिया ने 8वें मैच में 5 जीत और 2 हार के साथ ही 64.58 अंकों के साथ न्यूजीलैंड से कुछ ही दूर खड़ी है।

WTC Point Table
Team India

ये भी पढ़े-WTC Point Table : इंग्लैंड पर राजकोट टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद Team India की बड़ी छलांग, लेकिन अभी भी ये टीम है नंबर-1 पर काबिज

न्यूजीलैंड पहले स्थान पर बरकरार, ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम उड़ान भर रही है। कीवी टीम अपनी हाल की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ वो 75 अंक लेकर पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं WTC Point Table में तीसरे स्थान की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है। कंगारू टीम ने अब तक इस बार के चक्र में 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 जीत हासिल की है तो वहीं 3 में हार का सामना किया है। उनके 55 पॉइंट हैं।

WTC Point Table में इंग्लैंड के लिए फाइनल की राह हो गई मुश्किल

बेन स्टोक्स की कप्तानी में एक के बाद एक लगातार जीत से इंग्लैंड की टीम इस बार WTC का फाइनल मैच खेलने का सपना देख रही है, लेकिन भारत के दौरे पर एक के बाद एक लगातार 3 हार ने इंग्लैंड की टीम की फाइनल मैच में खेलने की राह काफी मुश्किल बना दी है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चरण में इंग्लैंड की हालात बद से बदतर होती जा रही है। जो पॉइंट टेबल में 8वें पायदान पर खड़ी हैं। इंग्लैंड के 9 मैचों में केवल 3 जीत और 5 हार हैं, जिसकी वजह से उनके खाते में केवल 19.44 अंक हैं। इसके अलावा बाकी टीमों की बात करें तो चौथे स्थान पर बांग्लादेश तो 5वें पर पाकिस्तान मौजूद है। छठे पायदान पर वेस्टइंडीज और 7वें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। वहीं 9वें और आखिरी स्थान पर श्रीलंका की टीम मौजूद है।

ये भी पढ़े-IPL 2024: आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीददार, टीम इंडिया से 7 सालों से दूर, इतिहास रचने वाला ये खिलाड़ी अब चल पड़ा इंग्लैंड

पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर

रैंकटीममैच  जीतहारड्रॉपॉइंट
1.न्यूजीलैंड431075.00
2.भारत852164.58
3.ऑस्ट्रेलिया1063155.00
4.बांग्लादेश211050.00
5.पाकिस्तान523036.66
6.वेस्टइंडीज412133.33
7.दक्षिण अफ्रीका413024.00
8.इंग्लैंड935119.44
9.श्रीलंका20200.00