Home क्रिकेट युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी ने IPL में दिखाया अपना...

युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी ने IPL में दिखाया अपना कमाल, 182.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर फ्रेंचाइजी के लिए जीती हारी बाज़ी

452

IPL : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में हमें क्रिकेट फील्ड पर कई ऐसे युवा खिलाड़ियों के द्वारा मैच विनिंग प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जिनके बारे में आईपीएल 2024 के सीजन से पहले कोई जानता भी नहीं था.

IPL

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के रिकॉर्ड को अपने नाम किया है उन्होंने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत भी शानदार तरीके से की है और अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए हारे हुए मुक़ाबले में जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई है.

आशुतोष शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बने PBKS के लिए मैच विनर

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT VS PBKS) के बीच में हुए मुक़ाबले में पंजाब किंग्स के प्लेइंग 11 में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल हुए आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी टीम के लिए 17 गेंदों पर 31 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और अपनी फ्रैंचाइज़ी पंजाब किंग्स (PBKS) को 3 विकेट से मुक़ाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई. आशुतोष शर्मा जब इस मुक़ाबले में मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए थे उस समय पंजाब किंग्स (PBKS) का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन था और टीम को मुक़ाबला जीतने के लिए उस समय भी 50 रनों की जरूरत थी.

यह भी पढ़े : वानिंदु हसरंगा के IPL से बाहर होने के बाद SRH ले सकती है बड़ा फैसला, मिज़ोरम के इस मिस्ट्री स्पिनर को दे सकती है टीम में मौका

घरेलू क्रिकेट में युवराज सिंह के रिकॉर्ड को कर चूके है अपने नाम

आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलते है लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में मध्य प्रदेश के लिए ही करी थी. आशुतोष शर्मा ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में 11 गेंदों पर रेलवे के अर्धशतकीय पारी खेली थी. इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था. युवराज सिंह ने टी20 क्रिकेट में मात्र 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक ज्यादा था लेकिन अब यह रिकॉर्ड रेलवे और आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले आशुतोष शर्मा के नाम पर दर्ज़ है.

यह भी पढ़े : RR VS RCB मुकाबले में चहल अपने नाम कर सकते है यह बड़ा कीर्तिमान, शेन वॉर्न समेत वॉटसन के रिकॉर्ड को कर सकते है धराश्य