Home क्रिकेट ट्रक ड्राइवर के बेटे के हाथों में भारतीय टीम की कमान, जानें...

ट्रक ड्राइवर के बेटे के हाथों में भारतीय टीम की कमान, जानें कब और किस टीम से होंगे टीम इंडिया के मुकाबले

180

Team India: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस समय रेस्ट कर रहे है लेकिन बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले यह खिलाड़ी 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए एक ऐसी टीम स्क्वॉड का चयन किया है. जिसमें सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी एक ट्रक ड्राइवर के बेटे को प्रदान की है. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो ट्रक ड्राइवर का बेटा कौन है? जिसे सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम की कमान सौंपी है.

Team India

सहारनपुर के मोहम्मद अमान को मिली अंडर 19 इंडिया की कप्तानी

Team India

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले 18 वर्षीय खिलाड़ी मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) के पिताजी पेशे से एक ट्रक ड्राइवर थे लेकिन साल 2022 में उनके पिताजी की मौत होने होने के बाद मोहम्मद अमान के कंधो पर ही परिवार का बोझ आ गया था. मोहम्मद अमान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो 16 वर्ष की उम्र में अनाथ हो गए थे और उनके छोटे भाई- बहनों की जिम्मेदारी उनपर आ गई थी.

मोहम्मद अमान ने बल्ले से ऐज ग्रुप क्रिकेट में दिखाया अपना दम

मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) की बात करें तो उन्होंने 2016-17 में अंडर-14, साल 2018-19 में अंडर-16 और साल 2022-23 में अंडर-19 केटेगरी की क्रिकेट खेली है. पिछले घरेलू सीजन में मोहम्मद अमान ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम के लिए आठ पारियों में 363 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल थे वही अंडर-19 चैलेंजर सीरीज में मोहम्मद अमान ने 98 की औसत से 294 रन जड़कर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. उसके साथ- साथ उन्हें साल 2023 में उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला था.

यह भी पढ़े: डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया से हुए बाहर, अब इंग्लैंड में शतक जड़, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए ठोकी दावेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे अंडर-19 स्क्वॉड

रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट अंडर-19 स्क्वॉड

वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उप- कप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी , समित द्रविड़ , अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा , समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह , मोहम्मद एनान

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 सीरीज का पूरा शेड्यूल

Team India

टीम इंडिया अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे: 21 सितंबर, पुडुचेरी
दूसरा वनडे: 23 सितंबर, पुडुचेरी
तीसरा वनडे: 26 सितंबर, पुडुचेरी

टीम इंडिया अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 चार दिनों के मुकाबले का शेड्यूल

पहला चार दिवसीय मैच: 30 सितंबर से 3 अक्टूबर, चेन्नई
दूसरा चार दिवसीय मैच: 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, चेन्नई

यह भी पढ़ें: भारत पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, 19 तारिख को बांग्लादेश से नहीं बल्कि 9 सितम्बर से होगा मैच