Home क्रिकेट भारत पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, 19 तारिख को बांग्लादेश से नहीं बल्कि...

भारत पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, 19 तारिख को बांग्लादेश से नहीं बल्कि 9 सितम्बर से होगा मैच

186

Afghanistan cricket team: साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तहलका मचाने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) दो महीने के लंबे ब्रेक के बाद फाइनली क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है और वह अपने आगामी मुकाबले के लिए भारतीय सरजमीं पर कदम रख चुकी है। अफगानी टीम 27 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के बाद 9 सितम्बर को अपना अगला मुकाबला खेलने जा रही है, जोकि एक टेस्ट मैच होने वाला है। यह टेस्ट मैच शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा। ऐसे में इस मुकाबले के लिए सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं, तो आइए इस मुकाबले के बारे में और बारीकी से जानते हैं।

AFG vs NZ Only Test Match

Afghanistan cricket team पहुंची भारत

दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) इस समय भारतीय दौरे पर है और वह 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक टेस्ट मैच खेलने वाली है, जोकि भारतीय क्रिकेट टीम से नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेला जाएगा। अफ़गानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में 20 सदस्यीय प्रिलिमरी स्क्वाड का ऐलान किया था, जिसकी कमान हशमतुल्लाह शाहीदी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के यार ने UP T20 लीग में बल्ले से मचाया कोहराम, 26 गेंद पर 66 रन ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

मालूम हो कि इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) के स्टार खिलाड़ी राशिद खान खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं, क्योंकि फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से 1 साल का ब्रेक लेने का फैसला किया है। हालांकि इस मैच में इब्राहिम जादरान और रहमत शाह जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही साथ यह भी बता दें कि अगले हफ्ते न्यूजीलैंड टीम भी भारत पहुंच सकती है।

19 तारीख को टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मुकाबला

अफ़गानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के अलावा अगर हम भारतीय टीम के आगामी टेस्ट मैच की बात करें तो वह 19 सितंबर से खेला जाएगा, जोकी बांग्लादेशी टीम के साथ खेला जाना है। भारत-बांग्लादेश का पहला मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसका दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाला है। ऐसे में अपनी कुर्सी की पेटियां बांध लीजिए, क्योंकि आने वाला महीना क्रिकेट और रोमांच दोनों से भरपूर होने वाला है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ चोटिल