Home क्रिकेट ऋषभ पंत के यार ने UP T20 लीग में बल्ले से मचाया...

ऋषभ पंत के यार ने UP T20 लीग में बल्ले से मचाया कोहराम, 26 गेंद पर 66 रन ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

195

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द ही भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके तथाकथित यार ने हाल ही में शुरू हुए UP T20 लीग में बल्ले से कोहराम मचाते हुए मात्र 26 गेंदों पर 66 रन ठोककर भारतीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से खेलने का भी मौका मिल सकता है.

Rishabh Pant

स्वास्थिक चिकारा ने UP T20 के पहले मुकाबले में मचाया अपने बल्ले से कोहराम

UP T20 के दूसरे एडिशन के पहले मुकाबले में काशी रुद्रास बनाम मेरठ मेवरिक्स के बीच में मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास की टीम 100 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मेवरिक्स की टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज स्वास्थिक चिकारा (Swasthik Chikara) ने महज 26 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली.

अपनी इस पारी में स्वास्थिक चिकारा (Swasthik Chikara) ने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से महज 11 गेंदों पर ही 50 रन ठोक दिए थे. स्वास्थिक चिकारा की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन भी UP T20 के एडिशन में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 3 मुकाबलों में 3 शतक लगाए थे.

यह भी पढ़े: धोनी, ऋतुराज समेत 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी CSK, तो 22.40 करोड़ में खरीदे गए दो भारतीय स्टार्स की होगी छुट्टी

ऋषभ पंत की टीम DC से IPL में खेलते है स्वास्थिक चिकारा

स्वास्थिक चिकारा (Swasthik Chikara) को उनके द्वारा UP T20 में लिए गए प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल ऑक्शन 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अपने साथ जोड़ा था. स्वास्थिक चिकारा को पिछले सीजन आईपीएल में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नही मिला लेकिन अगर स्वास्थिक इसी तरह का प्रदर्शन करना कायम रखते है तो उन्हें जल्द ही आईपीएल (IPL) क्रिकेट के साथ- साथ टीम इंडिया (Team India) के लिए भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े: विराट कोहली के दो साथियों के पास संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता, सालों से नहीं मिला खेलने का मौका