Home क्रिकेट TEST CRICKET 2022: इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने...

TEST CRICKET 2022: इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज, लिस्ट में नहीं है एक भी भारतीय

320

KAGISO RABADA
KAGISO RABADA (Source_ Deccen Herald)

कोरोना काल में 2019 से 2021 तक सब कुछ काफी प्रभावित रहा। जिसका सीधा-सीधा असर खेल की दुनिया पर भी पड़ा। कोरोना के इस प्रकोप को 2022 में नहीं देखा गया, जिसके बाद इस साल क्रिकेट के खेल में भी काफी जबरदस्त रोमांच दिखा।

2022 में खूब क्रिकेट खेली गई, जिसमें वनडे क्रिकेट तो इतना ज्यादा नहीं लेकिन टी20 और टेस्ट क्रिकेट के मैचों में कोई कमी नहीं देखने को मिली। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए ये साल काफी सुनहरा साबित हुआ, जहां कई गेंदबाज रहे जिन्होंने खूब विकेट चटकाए। जिनके बीच सबसे मोस्ट विकेट टेकर को लेकर होड़ काफी रोचक रही। तो चलिए अब हम देखते हैं, इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज…

साल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज

#10. प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका)

श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के बाद उन्हें ऐसा प्रभावशाली गेंदबाज नहीं देखने को मिला है, लेकिन कुछ ऐसे स्पिन गेंदबाज रहे हैं, जो इस कमी को पूरा करने की कोशिश में लगे हैं। जिसमें इस साल टेस्ट क्रिकेट में स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या का जलवा देखने को मिला। इस गेंदबाज ने पूरे साल कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने केवल 3 टेस्ट मैचों में ही 29 विकेट लेकर तहलका मचा दिया।

#9. मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश)- 31 विकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। बांग्लादेश की हाल को हाल ही में भारत ने भी क्लीन स्वीप किया, लेकिन इस टीम के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। मेहदी हसन इस पूरे साल अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देते रहे। उनको इस साल 8 टेस्ट खेलने का मौका मिला, जिसमें 31 विकेट झटके।

#8. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 35 विकेट

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पेस बैटरी इस समय सबसे खतरनाक मानी जाती है। इस टीम के पेस अटैक के अगुआ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं। मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में एक बार लय में आने के बाद विरोधी टीम के बल्लेबाजों को बैकफुट पर बड़ी आसानी से धकेल देते हैं। इस साल भी उन्होंने वैसा खूब दिखाया। स्टार्क ने इस साल 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 35 बल्लेबाजों को आउट किया।

Mitchell Starc(Source_Latestly)

#7. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 36 विकेट

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने टिम पेन के बाहर होने के बाद बड़ा फैसला लेते हुए पैट कमिंस को टेस्ट की कप्तानी सौंपी। एक गेंदबाज के लिए कप्तानी करना कभी आसान नहीं रहता है, लेकिन पैट कमिंस ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। खुद टीम को आगे से लीड करते हुए दिखायी दिए। उन्होंने खुद पूरे साल शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 टेस्ट मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 36 विकेट अपने नाम किए।

#6. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)-36 विकेट

विश्व क्रिकेट में टेस्ट इतिहास के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पिछले साल चुका हुआ मान लिया गया था, लेकिन इस साल उन्होंने वापसी करने के बाद दमदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस साल काफी विकेट निकाले। जिसमें उन्होंने 9 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 36 विकेट हासिल किए।

#5. मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका)- 36 विकेट

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस साल शुरुआत में काफी शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें उनके तेज गेंदबाजों का काफी अहम रोल रहा। जिसमें युवा तेज गेंदबाज मार्को यानसेन का प्रदर्शन किसी से छुपा नहीं रहा। मार्को यानसेन ने इस साल कमाल की गेंदबाजी करते हुए 8 टेस्ट मैचों में 36 बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखायी।

#4. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 40 विकेट

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को बीच में टेस्ट टीम से बाहर कर दिया था। लेकिन इसी साल उनकी फिर से वापसी हुई और जबरदस्त कमबैक किया। उन्होंने अपनी गति और स्विंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्हें इस साल खेले टेस्ट मैचों में 9 टेस्ट मैच ही खेलने का मौका मिला। जिसमें 40 विकेट प्राप्त किए।

Stuart Broad(Source_India TV)

#3. जैक लीच (इंग्लैंड)- 46 विकेट

इंग्लिश स्पिन गेंदबाज जैक लीच पिछले कुछ साल से अपनी टीम के सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज का काम कर रहे हैं, उन्होंने इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया। इस साल जैक लीच काफी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, जिन्होंने पूरे साल 14 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 46 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की।

#2. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 47 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन के पास जबरदस्त कला है, वो ना केवल स्पिन फ्रैंडली विकेट पर निर्भर रहते हैं, बल्कि उन्हें जो भी विकेट मिलता है, वहां अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हैं। इस साल भी नाथन लियोन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने इस साल खेले 11 टेस्ट मैचों में 47 विकेट झटके।

#1. कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)- 47 विकेट

दक्षिण अफ्रीका की टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस टीम के स्पीड स्टार कगिसो रबाडा ने अपनी तरफ से शानदार प्रदर्शन करने में कोई कमी नहीं दिखायी। इस पूरे साल रबाडा का खतरनाक रूप देखने को मिला, जिसने खूब विकेट चटकाएं। रबाडा इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिन्होंने केवल 9 टेस्ट मैच खेलते हुए 47 विकेट अपने नाम किए।