Home क्रिकेट Team India Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया खेलेगी...

Team India Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया खेलेगी 40 से ज्यादा टी20 मैच, सामने आया पूरा शेड्यूल

891

Team India Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हाल ही में समापन हो गया है। इस मेगा टूर्नामेंट को भारतीय क्रिकेट टीम ने फतेह कर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन को रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने नाम किया। टीम इंडिया फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ को जीतने के बाद अपने घर को लौट आयी है, जहां गुरुवार को चैंपियंस का जोरदार स्वागत किया गया।

Team India Schedule
Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले का टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद अब फैंस को अगले एडिशन का इंतजार होने लगा है। क्योंकि 2026 में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट विश्व विजेता भारत  श्रीलंका के साथ मिलकर खुद अपने घर में आयोजित कराने जा रहा है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया लगातार दो बार चैंपियन बनने का मुकाम भी हासिल कर सकती है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के शेड्यूल के बारे में जानना भी जरूरी बन जाता है, और वो शेड्यूल अब सामने आ चुका है।

Team India Schedule
Team India Schedule

ये भी पढ़े-Team India: बारबाडोस में फंसे वर्ल्ड चैंपियंस को वतन वापसी कराने के लिए पहुंचा था इंडिया से खास प्लेन, इस प्लेन को अब मिला नया नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया खेलेगी 40 से ज्यादा टी20 इंटरनेशन

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टी20 इंटरनेशनल मैचों में कईं सीरीज खेलने जा रही है। टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारी के लिए पूरा मौका मिलेगा। जहां सामने आए शेड्यूल के हिसाब से तो भारतीय टीम 10वें टी20 वर्ल्ड कप से पहले लगभग 40 से 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने जा रही है। ऐसे में तैयारी करने का पूरा सेट तैयार हो चुका है।

9 बाइलेट्रल सीरीज के साथ खेलेगी एशिया कप में टी20 मैच

टीम इंडिया की बात करें तो इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले तक वो 9 बाइलेट्रल सीरीज खेलेगी, तो इसके साथ ही एशिया कप भी खेलेगी। 2025 में होने वाले मेंस क्रिकेट एशिया कप को टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टी20 फॉर्मेट में आयोजित कराने का फैसला किया गया है। टीम इंडिया अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी की शुरुआत जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के साथ करेगी और जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के साथ खत्म करेगी।

जानें टीम इंडिया कब किसके खिलाफ खेलेगी कितने मैच

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के पहले के पूरे शेड्यूल की बात करें तो जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे की मेजबानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू कर रही है। इसके तुरंत बाद ही टीम इंडिया श्रीलंका के घर में इसी महीनें 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद सितंबर 2024 में अपने घर में बांग्लादेश से 3 मैच की सीरीज खेलेगी। यहां से फिर नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 4 मैचों की सीरीज खेलने के बाद जनवरी-फरवरी 2025 में अपनी मेजबानी में इंग्लैंड से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

इसके बाद अगस्त में बांग्लादेश से उनके घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और अगस्त-सितंबर में यूएई और ओमान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप में कुछ मैच खेलेगी। एशिया कप के बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से कंगारू सरजमीं पर 5 मैच की टी20 सीरीज खेलने जाएगी और वहां लौटने के तुरंत बाद ही नवंबर में दक्षिण अफ्रीका से अपनी मेजबानी में 5 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद ये कारवां जनवरी में न्यूजीलैंड से होम सीरीज के साथ खत्म होगा, जब टीम इंडिया अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।