Home क्रिकेट T20 World Cup 2024: कैसा होगा टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप...

T20 World Cup 2024: कैसा होगा टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड? इरफान पठान ने बताए 15 नाम, लेकिन हार्दिक को लेकर रख दी शर्त

413

T20 World Cup 2024: आईपीएल का रोमांच इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। एक तरफ जहां भारत भूमि पर इंडियन प्रीमियर लीग का रोचक सफर आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अब धीरे-धीरे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सुगबुगाहट आने लगी है। टी20 वर्ल्ड कप जून में शुरू होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए अब कुछ ही दिनों में टीम इंडिया का स्क्वॉड चुन लिया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी होगी, ये तो वक्त ही बताएगा।

T20 World Cup2024
Team India WC 2024

इरफान पठान ने चुनी भारत की टी20 वर्ल्ड कप की मनपसंद टीम

लेकिन इस वक्त क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी पसंद की स्क्वॉड बता रहे हैं। हर दिन के साथ क्रिकेट एक्सपर्ट टीम इंडिया के स्क्वॉड में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलनी चाहिए, उनका नाम बता रहे हैं, इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय टीम बनायी है। जिसमें इरफान पठान ने हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल जरूर किया है, लेकिन हार्दिक के साथ पठान ने एक शर्त छोड़ दी है।

ये भी पढ़े-T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में कहीं हार्दिक पंड्या की जगह ना छिन ले ये प्लेयर, आईपीएल में मचा रहा है धमाल

हार्दिक पंड्या को शर्त के साथ टीम में किया शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक वक्त स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे और अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स के रूप में अपना रिएक्शन देने वाले इरफान पठान ने टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल के साथ ही रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों को टीम में रखा है। इसके साथ ही इरफान पठान ने शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा के साथ ही हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में शामिल जरूर किया है, लेकिन हार्दिकलेकर उन्होंने शर्त रखी कि वो गेंदबाजी करें तो ही उन्हें टीम में शामिल किया जाए।

T20 World Cup 2024
Hardik Pandya

इरफान पठान की टीम में ऑलराउंडर्स और विकेटकीपर्स के विकल्प मौजूद

इसका बाद पठान ने टीम में ऋषभ पंत को बतौर मुख्य विकेटकीपर जगह दी है, तो वहीं उन्होंने शुभमन गिल या संजू सैमसन में से किसी एक को शामिल करने की बात कही। साथ ही पठान ने स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव को तो फिक्स रखा, लेकिन वहीं युजवेन्द्र चहल और रवि बिश्नोई में से एक को रखने की बात कही। इसके अलावा इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने की बात कही है।  वैसे तो पठान के द्वारा चुनी गई टीम काफी शानदार दिख रही है। लेकिन अब वक्त ही बताएगा कि ये टीम चुनी जाती है या नहीं।

ये भी पढ़े-T20 World Cup2024: बीसीसीआई ने बुलाई अहम बैठक, इस दिन हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का ऐलान

इरफान पठान द्वारा चुना गया भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (गेंदबाजी करने की शर्त), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल/संजू सैमसन, रवि बिश्नोई/युजवेंद्र चहल