मेन्यू

ब्रेकिंग न्यूज़
📢 टीम इंडिया के दिग्गज ने हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा📢 BAN VS NED FIRST T20I LIVE: नीदरलैंड पलटेगी पासा या बांग्ला टाइगर्स दिखाएंगे अपना जलवा, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन📢 ZIM VS SL FIRST ODI LIVE: ज़िम्बाब्वे करेगी अपसेट या श्रीलंका चटाएगी धूल, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 AFG vs PAK Asia Cup 2025 Warm-up Match Live: अफ़ग़ानिस्तान रचेगी इतिहास, या पाकिस्तान करेगी सुपड़ा साफ?📢 टीम इंडिया के दिग्गज ने हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा📢 BAN VS NED FIRST T20I LIVE: नीदरलैंड पलटेगी पासा या बांग्ला टाइगर्स दिखाएंगे अपना जलवा, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन📢 ZIM VS SL FIRST ODI LIVE: ज़िम्बाब्वे करेगी अपसेट या श्रीलंका चटाएगी धूल, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 AFG vs PAK Asia Cup 2025 Warm-up Match Live: अफ़ग़ानिस्तान रचेगी इतिहास, या पाकिस्तान करेगी सुपड़ा साफ?
क्रिकेट

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए जल्द होगा Team India का ऐलान, 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज को मिलेगी टीम की कप्तानी!

Prem Kant Jha
Team India for Afghanistan t20 series

Team India: भारतीय टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में साउथ अफ्रीकी टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने लगभग सारी तैयारी कर ली है और इस मुकाबले में भारतीय टीम की यही कोशिश रहेगी कि वह मुकाबले को अपने नाम कर ले। हालांकि ऐसा कर पाना इंडियन टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

इस दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए मैनेजमेन्ट ने टीम का चयन करना शुरू कर दिया है और उस टीम की कमान 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी को मिलने का आसार दिखाई दे रहा है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो भारतीय टीम का अगला कप्तान बन सकता है।

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए जल्द होगा Team India का ऐलान

Team India for afghanistan t20 series

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज के बाद अफगानिस्तान टीम के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है। जिसमें अब बेहद ही कम समय बचा हुआ है और जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट कभी भी टीम का ऐलान कर सकती है। जिस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है। साथ ही उस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर हो सकती है।

शुभमन गिल को बनाया जा सकता है टी20 टीम का कप्तान

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें बेहद कम समय बचा हुआ है। साथ ही टीम के मौजूदा टी20 कप्तान भी चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में शुभमन गिल हो आगामी अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। और हाल ही में उनकी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने भी उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाया है। जिस वजह से उनके कप्तान बनने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इसका पता अब टीम के ऐलान के साथ ही चल सकेगा।

टीम के दोनों टी20 कप्तान हुए चोटिल

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही टी20 टीम की अगुवाई नहीं की है, जिस वजह से उनका टीम में वापस आ पाना काफी मुश्किल है। साथ ही उनके बाद टीम के कप्तान बने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते गिल की किस्मत चमक सकती है। ऐसे में अब देखना होगा कि बीसीसीआई (BCCI) का आखिरी फैसला क्या रहने वाला है।

भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच – 11 जनवरी (मोहाली)
दूसरा मैच – 14 जनवरी (इंदौर)
तीसरा मैच – 17 जनवरी (बेंगलूरु)

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के सभी मुकाबले शाम 7 बजे से खेले जाएंगे, जिसका डिजिटल टेलीकास्ट जिओ सिनेमा ऐप पर होगा। जोकि पूरी तरह से फ्री होने वाला है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले Punjab Kings ने दिया फैंस को झटका, अब मोहाली नहीं इस मैदान पर खेलेगी मुकाबले

Prem Kant Jha
Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप [email protected] पर मेल पर सकते है.