Home क्रिकेट न्यूज़ VIDEO: टी20 विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले मैच जीतने के...

VIDEO: टी20 विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया पार की सारी हदें, कुछ ऐसे दिखाया बेड गेम

2825

VIDEO: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की मेजबान और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार भी प्रबल दावेदार टीमों में से एक है। कंगारू टीम के पास लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने की काबिलियत के बारे में कोई शक नहीं है, क्योंकि एक तरफ तो उनके पास अपने घर का माहौल है साथ ही उनकी टीम में भी जबरदस्त दमखम नजर आता है।

MATTHEW WADE
MATTHEW WADE(Source_Yahoo)

टी20 विश्व कप से पहले दिखा ऑस्ट्रेलिया का असली रंग

लेकिन टी20 विश्व कप के शुरू होने से करीब-करीब एक हफ्ते पहले जिस तरह का रंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक खिलाड़ी ने मैदान में दिखाया है, उसके बाद तो उनकी डिफेंडिंग चैंपियन वाली छवि को भी काफी बड़ा झटका लगा होगा। जहां आप इसे देख कंगारू टीम के लिए ये जरूर कहेंगे कि वो अपने असली नीयत के लिए आगे बढ़ चले हैं।

रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत हुई। पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए सारी हदें पार कर दी और बीच मैदान में उनके विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने जो दिखाया वो इस चैंपियन टीम की छवि को खराब करने के लिए काफी है।

जीत के लिए मैथ्यू वेड ने पार की सारी हदें

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड इन दिनों बल्ले से खूब जलवा दिखा रहे हैं, जो अपनी टीम के लिए मैच जीताने में खास योगदान भी दे रहे हैं, लेकिन जीत हर हाल में हासिल करने के इरादें से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेल भावना को ही ताक पर रख दिया और फील्डर को कैच लेने से रोकने के लिए उसे धक्का देने की कोशिश की।

कैच लेने से रोकने के लिए फील्डर को धक्का देते आए नजर

दरअसल पूरा मामला लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर में घटा। जहां ऑस्ट्रेलिया एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर थी, मैथ्यू वेड ने जो किया वो पूरी दुनिया ने देखा। इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड के इस ओवर की तीसरी गेंद पर वेड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद उनके पास ही काफी ऊंची हवा में उठ गई। कैच लेने के लिए अपनी तरफ गेंदबाज मार्क वुड को आते देख वेड ने उन्हें कैच लेने से रोकने की कोशिश करते हुए धक्का दिया।

वैसे वुड गेंद से दूर रह गए और वेड बच निकले, लेकिन हर कोई हैरान था कि इस तरह से कैसे कोई फील्डर को कैच लेने से रोक सकता है। इसके लिए  ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ का नियम भी काम कर सकता था, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने इस तरह से आउट लेने के लिए अपील नहीं की। जिससे वेड बच गए। लेकिन वो अपनी और अपनी टीम की छवि खराब कर गए।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए बढ़ रही थी, लेकिन अंतिम कुछ ओवर्स में विकेट गिरने से 9 विकेट पर 200 रन ही बना सकी और 8 रन से मैच गंवा दिया।

देखे वीडियो