IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के रिटेंशन (IPL 2025 Retention) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 31 अक्टूबर को आखिरी तारीख माना हुआ है. जिस कारण से सभी फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के रिटेंशन से पहले अपने टीम स्क्वाड में शामिल कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी.
इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले इन 3 दिग्गजों से फ्रेंचाइजी कप्तानी छिनकर किसी अन्य खिलाड़ी को प्रदान कर देगी. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है.
आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले इन 3 दिग्गजों से छूट सकती है कप्तानी
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को बतौर कप्तान रिटेन करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. जिस कारण से कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि ऋषभ पंत की जगह कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी अब अगले सीजन से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए कप्तान की भूमिका निभा सकता है.
यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच BCCI करेगी बड़ा बदलाव, अफ्रीका दौरे के लिए हो सकता है नए हेड कोच का ऐलान
श्रेयस अय्यर
अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर भी खबर आ रही है कि श्रेयस अय्यर की जगह कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में बतौर कप्तान चुन सकती है.
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी फ्रेंचाइजी के बीच में लंबे समय से कुछ खास अच्छे संबंध नहीं रहे है. जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी केएल राहुल की जगह अन्य किसी खिलाड़ी को अगले आईपीएल (IPL) सीजन से पहले बतौर कप्तान नियुक्त कर सकती है.