Home क्रिकेट न्यूज़ IND vs SA ODI: रांची वनडे मैच में सेंचुरी जड़ जीत दिलाने...

IND vs SA ODI: रांची वनडे मैच में सेंचुरी जड़ जीत दिलाने के बाद श्रेयस अय्यर ने कही ये खास बात

1679

IND vs SA ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच जारी है। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों से लेस एक टीम तो ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के लिए पहुंच चुकी है, लेकिन दूसरी ओर युवा खिलाड़ियों के साथ शिखर धवन की टीम ने दूसरे वनडे मैच में वापसी की। लखनऊ में खेले गए पहले मैच को गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 6 विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

SHREYAS IYER
SHREYAS IYER(Source_ZEE News)

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शानदार शतक

पूर्व दिग्गज कप्तान धोनी की गृहनगरी रांची में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया, जहां धवन एंड कंपनी ने जोरदार प्रदर्शन किया। बढ़िया गेंदबाजी से पहले तो प्रोटियाज टीम को 278 रन का स्कोर बनाने दिया, जिसके बाद इस स्कोर को 46वें ओवर में पार करते हुए सीरीज में रोमांच बनाए रखा।

इस मैच में जीत के नायक टीम के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे। इस सीरीज में टीम के उपकप्तान बनाए गए श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 113 रन की पारी खेल जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर लौटे। उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान कुल 15 चौके जड़े।

अय्यर ने बताया ईशान किशन के साथ कैसी बनायी थी योजना

अपने वनडे करियर के 32वें मैच में दूसरा शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बड़ी बात कही। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और ईशान किशन के साथ हुई साझेदारी को लेकर कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मैं उत्साहित हूं। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो ईशान किशन से बात की और वह गेंदबाजों को टारगेट करने के मूड में था। लिहाजा हमने गेंद की योग्यता के आधार पर खेलने का फैसला किया और देखा कि यह कैसे काम करता है।

खुद पर करता हूं विश्वास

भारत के इस युवा स्टार बल्लेबाज ने आगे कहा कि, कल का दिन ट्रेवल में गुजरने वाला है और फिर अगले दिन मैच है। देखते हैं कि मेरे लिए फिटनेस को लेकर क्या है। मैं उन खिलाड़ियों में से नहीं हूं जो गेंदबाज के अनुसार बदलता है। मैं वह हूं जो खुद पर विश्वास करता हूं।

आपको बता दें कि अय्यर 2017 से भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खेल रहे हैं, लेकिन वो निरंतर मौका हासिल नहीं कर पाते हैं, वो अब तक 32 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 29 पारियों में 2 शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से 47 के करीब की औसत से 1271 रन बना चुके हैं।