Home क्रिकेट IPL 2023:  ऑरेंज-पर्पल कैप को लेकर चल रही है जबरदस्त जंग, जानें...

IPL 2023:  ऑरेंज-पर्पल कैप को लेकर चल रही है जबरदस्त जंग, जानें 18वें मैच के बाद कौन है ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर?

180

IPL 2023:  क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अब हर दिन के साथ रोमांच दोगुना होता जा रहा है। इस सत्र के पिछले कुछ मैचों में ये रोमांच अपने चरम पर पहुंच रहा है, जहां एक के बाद एक नेल बाइटर मैच देखने को मिल रहे हैं। जिसमें पिछले 5 मैच अंतिम ओवर तक पहुंच रहे हैं. ऐसे में साफ है कि इस बार टीमों के बीच काफी कड़ी जंग देखने को मिल रही है। इस टूर्नामेंट में शामिल सभी 10 टीमें तो कमाल कर ही रही है, तो इसी तरह की एक बहुत ही जबरदस्त टक्कर खिलाड़ियों के बीच भी देखने को मिल रही है। जहां इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच रेस बहुत ही टक्कर ही हो रही है।

IPL 2023
IPL 2023

ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है टॉप पर

आईपीएल के इस सीजन में हर मैच के बाद जहां पॉइंट टेबल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर इस एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की भी कड़ी टक्कर चल रही है। एक के बाद एक मैच में गेंदबाजों के कईं नाम चमक रहे हैं, तो इन मैचों में बल्लेबाजों का भी खूब जलवा देखने को मिल रहा है। बल्लेबाजों की नजरें जहां सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की होड़ में बने रहना है, तो गेंदबाज भी पर्पल कैप की रेस में बने रहने के लिए जी-जान लगा रहे हैं।

ये भी पढ़े- IPL 2023: PBKS वर्सेज GT मैच में DREAM-11  पर इन खिलाड़ियों को बनाए अपनी टीम का हिस्सा, आप बना सकते हैं बेस्ट रैंक

IPL 2023
IPL 2023

तो चलिए हम इस संस्करण के गुरुवार को खेले गए 18वें मैच में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की चर्चा कर लेते हैं, जानते हैं कौन से खिलाड़ी हैं इस रेस में…..

ऑरेंज कैप की दावेदारी पेश कर रहे हैं ये टॉप-5 बल्लेबाज

आईपीएल के इस बार के सीजन में ऑरेंज कैप को लेकर जंग काफी दिलचस्प हो रही है। बीच रनों की रेस में जबरदस्त कशमकश दिख रही हैं, अब तक के इस सीजन में काफी शानदार और मजेदार जंग नजर आ रही है। गुरुवार को खेले गए इस सत्र के 19वें मैच के बाद भी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन सबसे आगे चल रहे हैं, जो 4 मैच में 233 रन बनाकर ऑरेंज कैप के सरताज बने हुए हैं। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर 4 मैच में 209 रन के साथ दूसरे पर चल रही हैं, तो वहीं रॉयल्स के जोस बटलर 4 मैच में 204 रन बनाकर कुछ ही दूर खड़े हैं। इसके बाद ऋतुराज का नंबर आता है, जो चौथे पर फिसल गए हैं जिनके नाम 4 मैच में 197 रन है तो 5वें पायदान पर अब शुभमन गिल ने अपना स्थान तय कर लिया है, जो 4 मैचों में 183 रन बना चुके हैं।

क्र.सं.बल्लेबाजमैचरन
1.शिखर धवन(PBKS)4233
2.डेविड वार्नर(DC)4209
3.जोस बटलर(RR)4204
4.ऋतुराज गायकवड़(CSK)4197
5.शुभमन गिल(GT)4183

पर्पल कैप की दावेदारी में इन 5 गेंदबाजों के बीच होड़

इसी तरह से जब गेंदबाजी में बात करें तो पर्पल कैप को अपने सिर सजाने के लिए काफी टफ फाइट चल रही है। इस मामले में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के चतुर स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल फिर से नंबर वन पर आ पहुंचे हैं, जहां वो अब तक 4 मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट ले चुके हैं, दूसरे नंबर पर इसके बाद गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने आज के मैच में अपना नाम स्थापित कर लिया है जो 4 मैच में 9 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं लखनऊ के मार्क वुड चल रहे तीसरे स्थान पर आ गए हैं जिन्होंने 4 मैच में 9 विकेट झटके हैं। वहीं आज के मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने भी अपनी जगह बना ली है और वो 4 मैच में 7 विकेट के साथ चौथे पर आ गए हैं, इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे हैं जो 4 मैच में 7 विकेट ले चुके हैं।

क्र.सं.गेंदबाजमैचविकेट
1.युजवेन्द्र चहल(RR)410
2.राशिद खान(GT)49
3.मार्क वुड(LSG)49
4.अल्जारी जोसेफ(GT)47
5.तुषार देशपांडे(CSK)47