IND VS ENG 4th Test भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (5 Match Test Series) का रोमांच जारी है। दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में बहुत ही जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहां टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अब दोनों ही टीमें सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Jharkhand Cricket Association Stadium) में आमने-सामने होंगी, जहां दोनों ही टीमें जीत के इरादें से मैदान में उतरने वाली हैं। यहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
IND VS ENG 4th Test: भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट का रोमांच रांची में
इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच मेहमान इंग्लैंड (England Cricket Team) ने कमाल दिखाते हुए जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया (Team India) का जोरदार पलटवार देखने को मिला। जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अंग्रेजों को लगातार 2 टेस्ट मैचों में करारी शिकस्त दी है। जिसके बाद अब दोनों ही टीमें सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगी। यहां पर भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। लेकिन बेन स्टोक्स की टीम वापसी के लिए बेताब है, जो कुछ भी कर सकती है। ऐसे में मैच में रोमांच अपने पूरे शबाब पर रहेगा।तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
ये भी पढ़े-Kohli: अचानक ही ‘कोहली’ ने क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट, भारतीय क्रिकेट फैंस का टूटा दिल!
IND VS ENG 4th Test: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
भारत में होने वाले मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग (Live Streaming & Broadcasting) का जिम्मा अब स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क (Sports 18 Network) ने ले लिया है। जिसके बाद से अब भारत के तमाम घरेलू मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चैनल पर होने लगे हैं। जिससे आप भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का मजा स्पोर्ट्स-18 चैनल पर ले सकते हैं। तो वहीं अपने मोबाइल पर आप इस सीरीज का लुत्फ जियो सिनेमा एप पर उठा सकते हैं। इसके अलावा दूरदर्शन के चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस सीरीज के मैचों का आनंद ले सकते हैं।
IND VS ENG 4th Test: रांची की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
Pitch Report:- पूर्व महान कप्तान धोनी की नगरी रांची में स्थित झारखंड क्रिकेट स्टेडियम (Jharkhand Cricket Association Stadium) की पिच रिपोर्ट (Pitch Report) की चर्चा करें तो यहां की पिच स्पिनर्स के लिए बहुत ही शानदार मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद जरूर मिलती है, लेकिन स्पिनर्स हावी रहते हैं। रांची के पिच पर गेंद आसानी से बैट पर नहीं आती है। पिच धीमी और दरारों से भरी दिख रही है, ऐसे में स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा। वहीं तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ खास मदद नहीं है। अब यहां स्पिनर्स के फायदे को देखते हुए दोनों ही टीमें कैसी प्लेइंग-11 रखती है ये देखना दिलचस्प होगा। यहां पर अब तक 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 1 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने अपने नाम किया है, तो वहीं 1 मैच ड्रॉ पर लत्म हुआ है। यहां पर पहली पारी का औसतन स्कोर 474 रन है, तो वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 382 रन रहा है। तीसरी पारी में यहां पर 168 रन एवरेज बनते हैं।
Weather Report:- भारत में भले ही मौसम में गर्मी का असर दिखने लगा है, लेकिन जहां तक रांची की बात करें यहां का मौसम फिलहाल इतना ज्यादा गर्म नहीं हैं। यहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रहे 23 फरवरी से चौथे टेस्ट मैच के दौरान बारिश की भी संभावना दिख रही है। मैच के पहले दिन शुक्रवार को बारिश नहीं होगी, लेकिन अगले 3 दिन में बारिश की पूरी आशंका बनी हुई है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। ऐसे में बारिश खलल डाल सकती है। इस मैच के दौरान तापमान की बात करें तो वहां पर अधिकतम 26 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्शियस तक रहेगा।
IND VS ENG 4th Test: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरेस्टो, बेन फॉक्स(विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन
IND VS ENG 4th Test: ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- बेन डकेट, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, जो रूट, सरफराज खान, बेन स्टोक्स, रवीन्द्र जडेजा, बेन फॉक्स, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, टॉम हार्टले
Captain:- यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट
Vice Captain:- बेन स्टोक्स, रवीन्द्र जडेजा
भारत और इंग्लैंड का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान),देवदत्त पडीक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मुकेश कुमार
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन फॉक्स(विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, डेन लॉरेंस