Home क्रिकेट 147 वर्ष के क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार भारत...

147 वर्ष के क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार भारत ने बनाया यह कीर्तिमान, 15 वर्ष पहले पडोसी मुल्क के खिलाफ किया था यह कारनामा

326

Team India : टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत आज से 147 वर्ष पहले हुई थी. टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में 4 टीमें इस फॉर्मेट में आपस में खेल रही है. एक तरफ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम आपस में खेल रही है वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आपस में खेल रही है.

Team India

आज (08 मार्च) को धर्मशाला के मैदान पर टेस्ट सीरीज के पांचवे मुक़ाबले का दूसरा दिन खेला गया. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने कुछ ऐसा कमाल किया है जो टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार बनाया है. इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने यह कारनामा आज से 15 साल पहले पडोसी मुल्क के खिलाफ किया था.

5 भारतीय खिलाड़ियों ने जड़ा धर्मशाला टेस्ट मैच में अर्धशतक

Team India

धर्मशाला के मैदान पर जारी टेस्ट सीरीज के पांचवे मुक़ाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) के टॉप 5 बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, देवदत्त पडीक्कल और सरफ़राज़ खान ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए. शुभमन गिल ने 110 रन बनाए. देवदत्त पडीक्कल ने 65 रन बनाए और युवा बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने 56 रन बनाए थे. यह पहला मौका है जब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बैटिंग ऑर्डर में मौजूद टॉप 5 बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े : IND VS ENG : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज होगी 7 मार्च 2024 की तारीख, 147 वर्ष के अंतराल में तीसरी बार देखने को मिलेगा ऐसा अद्भुत दृश्य

साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार किया था यह कारनामा

आज (08 मार्च) को धर्मशाला के मैदान पर हुए दूसरे दिन यह कारनामा करने के बाद साल 2009 में भारत के पडोसी देश श्रीलंका के खिलाफ ब्रबोर्ने स्टेडियम में यहीं कारनामा किया था. साल 2009 में हुए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने टीम के लिए दोहरा शतक जड़ा था. साल 2009 में इस टेस्ट मैच में जीत अर्जित करके टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नंबर 1 पायदान पर मौजूद है.

यह भी पढ़े : पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने के लिए PCB चेयरमैन जल्द ले सकते है बड़ा फैसला, CSK के चैंपियन खिलाड़ी को कोच के रूप में कर सकते है नियुक्त