मेन्यू

ब्रेकिंग न्यूज़
📢 BAN VS NED FIRST T20I LIVE: नीदरलैंड पलटेगी पासा या बांग्ला टाइगर्स दिखाएंगे अपना जलवा, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन📢 ZIM VS SL FIRST ODI LIVE: ज़िम्बाब्वे करेगी अपसेट या श्रीलंका चटाएगी धूल, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 AFG vs PAK Asia Cup 2025 Warm-up Match Live: अफ़ग़ानिस्तान रचेगी इतिहास, या पाकिस्तान करेगी सुपड़ा साफ?📢 FREE में कैसे देखे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले? बिना ₹1 खर्च किए पाएं हर अपडेट📢 BAN VS NED FIRST T20I LIVE: नीदरलैंड पलटेगी पासा या बांग्ला टाइगर्स दिखाएंगे अपना जलवा, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन📢 ZIM VS SL FIRST ODI LIVE: ज़िम्बाब्वे करेगी अपसेट या श्रीलंका चटाएगी धूल, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 AFG vs PAK Asia Cup 2025 Warm-up Match Live: अफ़ग़ानिस्तान रचेगी इतिहास, या पाकिस्तान करेगी सुपड़ा साफ?📢 FREE में कैसे देखे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले? बिना ₹1 खर्च किए पाएं हर अपडेट
क्रिकेट

बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान-अल्लाह, मैदान पर देखने को मिला दो भाईयों का जलवा, सरफराज के बाद Musheer Khan ने फील्ड पर मचाया बवाल

Prem Kant Jha
musheer khan

Musheer Khan: क्रिकेट की दुनिया में आपने कई भाइयों की जोड़ियां के बारे में सुना होगा, जिन्होंने नेशनल से लेकर इंटरनेशनल स्तर पर काफी तहलका मचाया है। लेकिन इन दिनों जो भाई तहलका मचा रहे हैं वह खान भाई हैं। हम बात कर रहे हैं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) की। सरफराज इन दोनों टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए तहलका मचा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर मुशीर ने अपने पहले ही रणजी मुकाबले में शतक जड़कर बवाल काट दिया है। तो चलिए बिना ज्यादा समय लिए दोनों भाइयों के इस दमदार प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।

सरफराज खान का शानदार प्रदर्शन

Sarfaraz Khan
Image Source – Getty Images

दरअसल, सरफराज खान ने काफी लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले सरफराज को अब जाकर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। उन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया है, जहां उनके बल्ले से दोनों पारियों (62, 68*) में शानदार अर्धशतक देखने को मिला था। इसी कड़ी में अब उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने भी अपने पहले ही रणजी मुकाबले शतक जड़कर तहलका मचा दिया है।

यह भी पढ़े : IPL 2024 : ऋषभ पंत की जगह यह खिलाड़ी DC के लिए निभा सकता है विकेटकीपिंग का रोल, घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए मचाई हुई है तबाही

Musheer Khan ने जड़ा शानदार शतक

मुशीर खान (Musheer Khan) हाल ही में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल कर आ रहे हैं, जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया है। मुशीर बीते काफी समय से लगातार भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा होने की वजह से घरेलू क्रिकेट से दूर चल रहे थे। लेकिन हाल ही में शिवम दुबे (Shivam Dube) के चोटिल होने की वजह से उन्हें मुंबई के लिए खेलने का मौका मिला गया है। इसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने मात्र 179 गेंदों पर अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक जड़ दिया है। उन्होंने यह शतक बड़ौदा के खिलाफ लगाया है।

मुशीर का फर्स्ट क्लास करियर

बता दें कि मुशीर खान (Musheer Khan) ने साल 2022 में ही अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू कर लिया था और अब तक उन्होंने कुल 3 मैच ही खेले थे। जिसमें उनके बल्ले से कुल 96 रन ही निकले थे। लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। 18 वर्षीय मुशीर ने बड़ौदा के खिलाफ 216 गेंदों पर 128 रन बनाए हैं, जिसमें 10 चौके शामिल हैं। साथ ही वह अभी नाबाद हैं। ऐसे में जब दूसरे दिन इस खेल की शुरुआत होगी वह अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर सकते हैं। मुंबई-बड़ौदा के बीच जारी क्वार्टर फाइनल मुकाबले की शुरुआत 23 फरवरी से हुई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule : 8 साल बाद इस मैदान पर होगी IPL की वापसी, इस चैंपियन टीम का होगा होमग्राउंड, जाने पूरा शेड्यूल

Prem Kant Jha
Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप [email protected] पर मेल पर सकते है.