Virat Kohli : टीम इंडिया के स्टार दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में अपने किसी निज़ी कारणों के चलते भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे है. इंडियन क्रिकेट में मौजूदा समय में विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी का कोई विकल्प मौजूद नहीं है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी से अवगत कराने वाले है जिनके क्रिकेटिंग करियर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज़ ब्रेट ली (Brett Lee) की एक यॉर्कर गेंद ने समाप्त कर दिया था. अगर ऐसा नहीं होता तो आज भारतीय क्रिकेट के पास विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ी का विकल्प मौजूद हो सकता था.

Virat Kohli
Image Source : BCCI

उन्मुक्त चंद को माना जाता था विराट कोहली का विकल्प

भारतीय बल्लेबाज़ उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) जिन्होंने साल 2012 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी और अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के बदौलत भारत को तीसरा अंडर 19 वर्ल्ड कप ख़िताब जितवाने वाले अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें उस समय इंडियन क्रिकेट के नए सुपर स्टार के तौर पर देखा जा रहा था. उन्मुक्त चंद से पहले साल 2008 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कुछ इसी प्रकार भारत को अपनी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसी कारण के चलते उन्मुक्त चंद को विराट कोहली (Virat Kohli) के उत्तराधिकारी के तौर पर माना जा सकता है.

यह भी पढ़े : राजकोट टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का ऐलान, RCB के लिए खेल चूके इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू करने का मौका

ब्रेट ली एक यॉर्कर ने समाप्त कर दिया उन्मुक्त चंद का करियर

साल 2012 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जितवाने वाले युवा बल्लेबाज़ उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) जब आईपीएल 2013 के सीजन में अपना पहला मुक़ाबला दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के सामने खेल रहे थे तो उसी आईपीएल मुक़ाबले की पहली गेंद पर ब्रेट ली ने उन्मुक्त चंद को यॉर्कर गेंद डालकर क्लीन बोल्ड कर दिया था. जिसके बाद उन्मुक्त चंद अपने आईपीएल (IPL) करियर में कुछ खास नहीं कर पाए.

अब भारत नहीं अमेरिका के लिए डेब्यू करने है उन्मुक्त चंद

भारतीय बल्लेबाज़ उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने साल 2020 में इंडियन क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला किया था, बीते 3 वर्ष से उन्मुक्त चंद अमेरिका में क्लब क्रिकेट खेल रहे है. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) मार्च 2024 के बाद अमेरिका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी डेब्यू करते हुए नज़र आ सकते है. अगर ऐसा होता है तो उन्मुक्त चंद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी अमेरिका के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है.

ये भी पढ़े- IPL 2024: गुजरात टाइटंस को मिला Hardik Pandya का धांसू रिप्लेसमेंट, बल्ले से मचायी ऐसी तबाही कि दुनिया रह गई दंग