IND VS ENG : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला 15 फ़रवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा. राजकोट के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट ने भी अनौपचारिक तौर पर राजकोट टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.

RCB
Image Source : X

बीते कुछ घंटो पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार राजकोट टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में प्लेइंग 11 का ऐलान किया जा चूका है. राजकोट टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आईपीएल क्रिकेट में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चूके तीन खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दे सकते है.

RCB से खेल चूके इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका

सरफ़राज़ खान

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में साल 2015 में अपना पहला मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले 26 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान को सिलेक्शन कमेटी ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच से पहले टीम स्क्वाड से साथ जोड़ा था. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को राजकोट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

ये भी पढ़े- IPL 2024: गुजरात टाइटंस को मिला Hardik Pandya का धांसू रिप्लेसमेंट, बल्ले से मचायी ऐसी तबाही कि दुनिया रह गई दंग

देवदत्त पडीक्कल

भारतीय बल्लेबाज़ देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) जिन्होंने साल 2021 में ही टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपना डेब्यू किया था. उन्हें हाल ही में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की जगह राजकोट टेस्ट मैच के लिए टीम स्क्वाड के साथ जोड़ा गया था. देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की बात करें तो उन्होंने भी आईपीएल क्रिकेट के सीजन 2020 और 2021 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व किया था. ऐसे में यहीं नज़र आ रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) राजकोट टेस्ट मैच में देवदत्त पडीक्कल को मौका देते हुए नज़र आ सकते है.

आकाश दीप

मूल रूप से बिहार के रोहतस जिले से संबंध रखने वाले भारतीय तेज गेंदबाज़ आकाश दीप (Aakash Deep) जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल और आईपीएल क्रिकेट में बीते 2 सीजन से आरसीबी (RCB) का प्रतिनिधित्व कर चूके है. उन्हें सिलेक्शन कमेटी से इंग्लैंड के खिलाफ हुए अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम स्क्वाड में मौका दिया था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ राजकोट टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की जगह आकाश दीप को मौका देना का फैसला करते हुए नज़र आ सकती है.

राजकोट टेस्ट मैच के लिए संभावित टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ खान, रजत पाटीदार, देवदत्त पडीक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप

यह भी पढ़े : कोहली के साथ उठायी U19 WC ट्रॉफी, सचिन की टीम के थे मैच विनर और धोनी से भी खास नाता, इस खिलाड़ी ने कहा क्रिकेट को अलविदा