IPL 2023: भारत में इन फैंस पर टी20 का जबरदस्त खुमार छाया हुआ है। जहां इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) का रोमांच देखने को मिल रहा है। यहां पर आईपीएल का 16वां सीजन अपने पूरे शबाब पर है, इसी मैचों के सिलसिले में सोमवार को एक और मजेदार और बड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। आईपीएल के इस सीजन में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स(CSK VS LSG) के बीच मैच होगा। इस मैच में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही हैं, जिसे लेकर फैंस को काफी इंतजार है।
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच मैच का प्रीव्यू
आईपीएल के इस सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले मैच में जहां गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरी और केएल राहुल की अगुवायी में खेल रही लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत मिली थी, ऐसे में उत्साह और जोश से लबरेज हैं। चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्स और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…
मौसम, वेन्यू, टाइमिंग और पिच रिपोर्ट
वेन्यू एंड टाइमिंग- चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई(तमिलनाडू), शाम 7.30 से
मौसम- चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के दिन यानी सोमवार को मौसम का हाल देखे तो यहां पर दिनभर पूरी तरह सा आसमान साफ रहने वाला है। जहां अधिकतम 33 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं 28 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा।
पिच रिपोर्ट- भारत में सभी पिचे लगभग समान रूप से बल्लेबाजों के साथ ही स्पिन गेंदबाजों को सूट करती हैं। जब चेपॉक स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये बैटिंग के लिए ठीक-ठाक हैं, लेकिन यहां पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। ऐसे में यहां दोनों ही टीमें फिरकी गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा कर सकती हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल का ये सीजन एक बार फिर से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही दिखायी दे रहा है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास मीडिया राइट्स हैं, जिन्होंने इसी सीजन फिर से लगी बोली में खरीदे। यहां अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। वहीं मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।
दोनों टीमों का हेड टू हेड
आईपीएल के इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच पिछले सीजन आमना-सामना हो चुका है, इन दोनों ही टीमों के बीच कुल 1 मैच खेला गया। इस मैच में केएल राहुल एंड कंपनी ने बाजी मारी थी।
मैच | 1 |
चेन्नई सुपर किंग्स जीता | 0 |
लखनऊ सुपरजॉयंट्स जीता | 1 |
टाई या बेनजीता | 0 |
चैपॉक स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड्स
कुल मैच | 67 |
पहली पारी में जीत | 41 |
दूसरी पारी में जीत | 26 |
टाई या बेनजीता | 4 |
उच्चतम स्कोर | 246/5 (CSK VS RR, 2010) |
न्यूनतम स्कोर | 70 (RCB VS CSK, 2019) |
प्रेडिक्टेड-11
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवड़, डेवॉन कॉनवे, मोइन अली, बेन स्टोक्स, रवीन्द्र जडेजा, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे
लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल(कप्तान) काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट
फुल स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, बेन स्टोक्स, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, भगत वर्मा, अजय मंडल, सिसांडा मगाला, शेख रशीद, निशांत सिंधु
लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, नवीन उल हक