WTC FINAL 2023: भारतीय सरजमीं पर इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने आखिरी दौर में है, जहां अब प्लेऑफ के लिए टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी हैं। जहां रविवार को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स का अंतिम-4 में प्रवेश करने का सपना टूट गया। इसके बाद अब टीम इंडिया के कईं खिलाड़ियों की नजरें सीधे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तरफ हो चली है। इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में 7 से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
भारत के कुछ खिलाड़ी मंगलवार को भरेंगे इंग्लैंड की उड़ान
इस खिताबी जंग के लिए आईपीएल का लीग राउंड खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया का पहला बैच मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होने जा रहा है। 23 मई को इंग्लैंड की उड़ान भरने में टीम इंडिया के विराट कोहली समेट कुछ बड़े नाम शामिल हैं, जो इंग्लैंड में मंगलवार को ही रवाना होने के बाद वहां पहुंचकर तैयारियां शुरू कर देंगे।
विराट कोहली समेत ये खिलाड़ी 23 सितंबर को रहे हैं रवाना
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के पहले बैच में 7 खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। जिसमें आरसीबी की टीम आईपीएल से बाहर होने के बाद विराट कोहली का नाम शामिल हैं, तो इनके साथ ही मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और रविचन्द्रन शामिल होंगे। ये तमाम खिलाड़ी 23 मई को एक ही फ्लाइट में इंग्लैंड जाने के लिए उड़ान भरेंगे।
दूसरा बैच प्लेऑफ मैचों के बाद तो तीसरा बैच फाइनल के बाद होगा रवाना
इन खिलाड़ियों के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी जा सकते हैं। तो वहीं इसके अलावा टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पहले से ही इंग्लैंड में ही मौजूद हैं। वहीं इनके अलावा बचे खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ के पहले दो मैच के बाद दूसरे बैच में निकलेंगे। जिनका प्लेऑफ में आईपीएल का सफर खत्म हो गया है, इसके साथ ही तीसरा और आखिरी बैच 28 मई को होने वाले इस मेगा टी20 लीग के फाइनल मैच के खत्म होने के बाद जाएंगे। इस तरह से भारतीय टीम का 3 बैच में इंग्लैंड जाने का कार्यक्रम बना है।