Home क्रिकेट Virat Kohli: चेपॉक में सुपर फ्लॉप रहे किंग कोहली, लेकिन कर गए...

Virat Kohli: चेपॉक में सुपर फ्लॉप रहे किंग कोहली, लेकिन कर गए ये खास कमाल, सचिन के बाद बने दूसरे भारतीय

77

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए रिकॉर्ड़्स अब दूर की कड़ी नहीं रहे हैं। अब तो विराट कोहली के लिए हर एक मैच नए रिकॉर्ड्स की कहानी लिख रहा है। जब भी किंग कोहली मैदान में उतरते हैं, तो कोई ना कोई एक नया कीर्तिमान उनका इंतजार करता है। इसी तरह से बांग्लादेश के खिलाफ चेपॉक में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड किंग विराट कोहली ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली चेपॉक में हुए नाकाम, फिर भी बना गए खास रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ खास क्लब में जगह बना ली है। इस मैच में भारत का ये दिग्गज बल्लेबाज सुपर फ्लॉप साबित हुआ, लेकिन फिर भी एक बड़ा कारनामा करने में सफल रहे। तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा कौनसा बड़ा रिकॉर्ड है, जो विराट कोहली ने इस मैच में अपने नाम किया।

ये भी पढ़े-Virat Kohli: 58 रन पूरे करते ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले खिलाड़ी

किंग कोहली ने भारतीय सरजमीं पर पूरे किए 12 हजार इंटरनेशनल रन

चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पहली पारी में जहां सिर्फ 6 बना सके। तो वहीं दूसरी पारी में भी 17 रन पर उनकी पारी का दी एंड हो गया, लेकिन इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपने 12 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए। इस मैच की दूसरी पारी में जैसे ही विराट कोहली ने अपनी पारी का 5वां रन बनाया, इसके साथ ही वो भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 12 हजार रन पूरे करने मे कामयाब रहे।

सचिन के बाद ऐसा करने वाले कोहली बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम का ये दिग्गज बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 12 हजार रन बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज बन गया। इससे पहले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ये कारनामा करने में सफल रहे। सचिन तेंदुलकर ने भारत में अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 14192 रन बनाए। अब किंग कोहली ने इस खास क्लब में सचिन के साथ जगह बना ली है। वैसे भले ही विराट कोहली ने इस खास रिकॉर्ड को तो अपने नाम कर लिया, लेकिन हालिया समय में उनकी फॉर्म सबसे बड़ी टेंशन बनी हुई है। वो इस मैच में सिर्फ 23 रन बना सके।