Home क्रिकेट रोहित शर्मा के लिए T20 World Cup में सिरदर्द बन सकता है...

रोहित शर्मा के लिए T20 World Cup में सिरदर्द बन सकता है यह खिलाड़ी, आंकड़े दे रहे इस बात की गवाही

426

Rohit Sharma: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार तैयारी में लगे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि आखिरकार वह सालों बाद भारत को एक बार फिर चैंपियन बना सकते हैं। लेकिन उनके लिए ऐसा कर पाना काफी कठिन होने वाला है, क्योंकि उन्होंने अपनी टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर लिया है, जिसके आंकड़े बेहद ही खराब हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह उस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में भी मौका देने वाले हैं। ऐसे में आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सिरदर्द बन सकता है।

This player can become a headache for Rohit Sharma in T20 World Cup, statistics are testifying to this.

इस खिलाड़ी की वजह से परेशान हो सकते हैं Rohit Sharma

Rishabh Pant

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी डराने वाले हैं, जिससे भारतीय टीम मुश्किल में दिखाई दे सकती है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

भारत की ओर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अब तक कुल 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसकी 56 पारियों में उनके बल्ले से 22.43 की मामूली औसत और 126.37 की स्ट्राइक रेट से महज 987 रन निकले हैं। इस बीच उन्होंने मात्र तीन अर्धशतक जड़ा है। ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका देना भारत के लिए चिंता करने वाली बात है। इस आईपीएल सीजन उनके बल्ले से 11 मैचों में 44.22 की औसत और 158.56 की स्ट्राइक रेट से 398 रन निकले हैं, जिसमें 88* के बेस्ट स्कोर के साथ 3 अर्धशतक शामिल है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्मीदों पर खरे उतर सकेंगे या फिर नहीं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व-शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: करो या मरो मुकाबले में पंजाब के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी चेन्नई, एक-दो नहीं बल्कि 4 नए खिलाड़ियों को मौका