Home क्रिकेट कोहली, रोहित या बुमराह नही बल्कि ये अफगानी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप...

कोहली, रोहित या बुमराह नही बल्कि ये अफगानी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में लहराया अपने देश का झंडा, IPL में नही मिला था खेलने का मौका

290

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब तक 18 मुक़ाबले खेले जा चूके है. मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संस्करण काफी रोमांचक मोड़ पर मौजूद है. सभी टीमें ग्रुप स्टेज से सुपर 8 स्टेज के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन इस संस्करण में एक टीम जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबसे अधिक भयभीत किया है वो अफ़ग़ानिस्तान की टीम है.

T20 World Cup 2024

अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी में खेले दोनों मुक़ाबलों में जीत अर्जित की है. ऐसे में टीम के सुपर 8 में पहुंचने के चांस सबसे अधिक नज़र आ रहे है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अफ़्ग़ानित खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको आश्चर्य चकित किया है लेकिन दिलचस्प बात यह भी है कि इस अफगानी खिलाड़ी को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में एक भी मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं दिया गया था.

फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी बन सकते है अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे बड़े मैच विनर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अफ़ग़ानिस्तान के लिए फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने अब तक 2 मुक़ाबले खेले है. इन 2 मुक़ाबलों में फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने 2.89 की बेहतरीन औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 9 विकेट झटके है. फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ( Fazalhaq Farooqi) की इसी शानदार प्रदर्शन के चलते ऐसा माना जा रहा है कि यह दिग्गज तेज गेंदबाज़ अफ़ग़ानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड चैंपियन बना सकता है और वर्ल्ड क्रिकेट में अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) का झंडा लहरा सकता है.

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, 16 टेस्ट मैच खेलने वाले स्टार खिलाड़ी ने टीम बदलने का फैसला

आईपीएल 2024 में नहीं मिला खेलने का मौका

फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी आईपीएल 2024 के सीजन में पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम स्क्वाड में शामिल थे लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन में इस अफगानी तेज गेंदबाज़ को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक भी मौका नहीं दिया. जिसके चलते अब ऐसा नज़र आ रहा है कि फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मिल रहे मौके पर अपने प्रतिभा और प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करना चाहते है.

यह भी पढ़े : KKR की इस गलती की वजह से स्टार बनते- बनते रह गए सौरव नेत्रवलकर, नहीं तो आज टीम इंडिया में दे रहे होते बुमराह का साथ