Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने से पहले ही कई टीमों के तेज गेंदबाज चोटिल हो गए थे. वहीं अब टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है तो इसी बीच नॉकआउट स्टेज के मुकाबले शुरू होने से पहले टीम को बड़ा झटका लग गया है. जिसके बाद बोर्ड ने तेज गेंदबाज के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्पिनर को मौका दिया है.
ब्रायडन कार्स हुए चोटिल
इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के टीम स्क्वॉड में शामिल ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले चोटिल हो गए है. जिसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ जारी मुकाबले में उनकी जगह पर जेमी ओवर्टन (Jamie Overton) को मौका मिल गया है.
यह भी पढ़े: CSK ने IPL चैंपियन बनने के लिए तैयार की खास रणनीति, दिग्गज खिलाड़ी को सौंप दी अहम जिम्मेदारी
ECB ने रिप्लेसमेंट के रूप में स्पिनर का किया ऐलान
इंग्लैंड टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगे के मुकाबले के लिए ब्रायडन कार्स की जगह पर टीम में लेग स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद को शामिल किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ICC ने इसकी मंजूरी दे दी है। 20 वर्षीय रेहान अहमद ने इससे पहले इंग्लैंड के लिए 6 इंटरनेशल वनडे मैच खेले है जिसमें उनके नाम 10 विकेट दर्ज है.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश गया… अब पाकिस्तान की बारी लेकिन भारत की इन कमजोरियों पर वार करेंगे कप्तान रिजवान