ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोचक सफर अपने पूरे शबाब पर है। जहां अब जैसे-जैसे कारवां आगे की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही रोमांच दोगुना हो रहा है। इस मेगा इवेंट की सेमीफाइनलिस्ट टीमों का ऐलान हो चुका है। जहां ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने टॉप-4 का टिकट हासिल कर लिया है। जिसमें बाद अब इस ग्रुप में 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाना है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव
टीम इंडिया ने इस ग्रुप में बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात देकर शान के साथ सेमीफाइनल में कदम रख दिया है। इस बड़े मुकाबले से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी न्यूजीलैंड से आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी। जिसके परिणाम को आगे के सफर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया में बदलाव की संभावना जतायी जा रही है। जहां टीम में कप्तानी में भी बदलाव देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े-Rohit Sharma: अहमदाबाद वनडे में रोहित शर्मा कर सकते हैं बड़ा कीर्तिमान, कई दिग्गजों को कर देंगे पीछे
रोहित शर्मा कर सकते हैं आराम, शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की तकलीफ में देखा गया था। इस वजह से कप्तान को मैदान भी छोड़ना पड़ा था। ऐसे में इस मैच में वो आराम लेकर सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह से तरोताजा होकर उतरना चाहेंगे। रोहित शर्मा के बाहर होने पर टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे। तो वहीं ओपनिंग में गिल के साथ केएल राहुल खेलेंगे। ऐसे में ऋषभ पंत की वापसी होना तय है। इसके अलावा टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या का खेलना तो तय है।
रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को भी दिया जा सकता है रेस्ट
भारतीय टीम में इस मैच में रवींद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है। तो साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी रेस्ट ले सकते हैं। वो भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ दिक्कत में दिखे थे। जडेजा की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। तो वहीं मोहम्मद शमी के बाहर होने पर अर्शदीप जगह लेंगे। एक और बदलाव कुलदीप यादव के रूप में हो सकता है। उन्हें इस मैच में आराम देकर वरुण चक्रवर्ती को अजमाया जा सकता है। जिससे कि टीम में नंबर-7 पर अक्षर पटेल, 8वें पर सुंदर तो वहीं 9वें पर हर्षित राणा के साथ ही इसके बाद अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती होंगे।
टीम इंडिया की कैसी हो सकती है प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती