Home क्रिकेट Team India vs Bazball: इंग्लैंड के खतरनाक खेल बैजबॉल का Team India...

Team India vs Bazball: इंग्लैंड के खतरनाक खेल बैजबॉल का Team India कैसे करें सामना? सुनिल गावस्कर ने बता दिया Bazball का तोड़

196

Team India vs Bazballटेस्ट क्रिकेट(Test Cricket) में पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम(England Cricket Team) ने एक नई जान सी फूंक दी है। इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट मैचों में अपना अपने नाम का खौफ हर विरोधी टीम के मन में डाल दिया है, जहां इस इंग्लिश टीम ने एक नए हथियार बैजबॉल (Bazball) को अपनाया है। इस बैजबॉल में ये टीम टेस्ट में इतनी खूंखार बन गई है कि अब इन्हें हार-जीत की कोई परवाह ही नहीं है और वो विरोधी टीम को अपने इसी खेल के दम पर चारों खाने चित्त करने के लिए पहली ही गेंद से काउंटर अटैक करती है।

Team India vs Bazball
Team India vs Bazball (Source_Youtube)

इंग्लैंड के बैजबॉल अंदाज ने बैठा दिया है विरोधी टीमों के मन में डर

जब से इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स(Ben Stokes) कप्तान बने हैं और उनके साथ न्यूजीलैंड के पूर्व आक्रमक बल्लेबाज रहे ब्रैंडन मैकुलम(Brendon McCullum) कोच बने हैं उसके बाद तो इस टीम ने खेलने का तरीका ही बदल दिया है, जो वनडे फॉर्मेट के अंदाज में टेस्ट मैच खेला करते हैं। इससे विरोधी टीम के मन में अजीब का डर बैठा दिया है। अब उसी खेल को इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर भी अपना सकती है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होने जा रही है।

Team India vs Bazball
Team India vs Bazball

ये भी पढ़े-IND vs ENG: पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने इंग्लैंड की टीम को स्पिन गेंदबाजी खेलने का दिया तगड़ा मंत्र, अगर इसे अपनाया तो Team India के स्पिनर्स का हो जाएगा बुरा हाल

क्या भारत में भी इंग्लैंड जारी रखेगी बैजबॉल खेल? भारत कैसे करेगा सामना?

इंग्लैंड अपने बैजबॉल खेल के दम पर तेज और बाउंसी पिचों पर खूब सफल हुए हैं। ऐसे में अब भारत (India) की स्पिन विकेट पर बैजबॉल (Bazball) को खेल पाते हैं या नहीं या फिर कैसे खेलेंगे, इसे लेकर बहुत हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। जिस तरह से पाकिस्तान के दौरे पर उन्होंने इसी खेल को जारी रखा उससे तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंग्लैंड यहां भी बैजबॉल खेल को ही जारी रखने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के इस नए हथियार बैजबॉल(Bazball)का सामना कैसे करेगी ये भी एक सवाल है। जिसका एक बहुत ही बेजोड़ तोड़ सुनील गावस्कर ने बताया है।

सुनील गावस्कर ने बताया बैजबॉल का तोड़ हैं विराटबॉल

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बताया कि इंग्लैंड के खतरनाक खेल बैजबॉल से निपटने के लिए भारत के पास विराटबॉल(Viratball) है, जो बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम लगभग बराबर शतक और अर्धशतक हैं। यानी औसत पारियों को बड़ी पारियों में बदलने का उनकी दर बहुत अच्छी है। फिलहाल, जिस तरह वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह लाजवाब है। वह जिस लय में है, उसे देख कर कह सकते हैं कि इंग्लैंड की बैजबॉल से निपटने के लिए हमारे पास विराटबॉल है।“

भारत की स्पिन के सामने इंग्लैंड के बैजबॉल खेल को देखना है दिलचस्प- गावस्कर

भारत के इस पूर्व महान बल्लेबाज ने ये भी बताया कि भारत की स्पिन विकेट परर इंग्लैंड के बल्लेबाज अपने बैजबॉल गेम को कैसे खेलने हैं, ये देखना दिलचस्प होने वाला है। उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड टीम कुछ समय से आक्रामक रवैये के साथ खेल रही है। वह बस आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि क्या परिस्थितियां हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह खेल शैली भारत में स्पिनर्स के सामने काम कर पाती है या नहीं।