Team India tour of Zimbabwe: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया नए मिशन पर निकल पड़ी है। भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले दौरे के लिए जिम्बाब्वे रवाना हो गई है। जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया कईं सारे नए खिलाड़ी, नए कप्तान और नए कोच के साथ रवाना हुई है। इस टीम के साथ वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया नए कप्तान और कोच के साथ रवाना
जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम की कमान युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है। साथ ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे पर बतौर मुख्य कोच रवाना हुए हैं। जिसमें टीम के स्क्वॉड में आईपीएल 2024 में चमक बिखेरने वाले कईं खिलाड़ियों को मौका मिला है।
वर्ल्ड चैंपियन टीम के 3 खिलाड़ियों के साथ कईं आईपीएल स्टार भी शामिल
भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 6 जुलाई से कर रही है, जहां 14 जुलाई तक दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड चैंपियन टीम के खिलाड़ियों में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे शामिल किए गए हैं। तो वहीं बैकअप रिजर्व खिलाड़ी रहे शुभमन गिल, आवेश खान खलील अहम और रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा आईपीएल के स्टार रहे रियान पराग, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे को भी मौका मिला है।
शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच
बीसीसीआई ने 6 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया की कुछ तस्वीरें ट्वीटर हैंडल पर शेयर की हैं। जिसमें सभी खिलाड़ी बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ ही टीम में मुख्य कोच के रूप में जा रहे वीवीएस लक्ष्मण भी नजर आ रहे हैं। वहीं टीम की अगुवायी शुभमन गिल करेंगे। शुभमन गिल पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। टीम में ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं, जो इस दौरे पर कप्तान बनने की रेस में शामिल थे।
जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे