Home क्रिकेट Team India: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया...

Team India: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में निकाली कमी, ये बात कहकर मचा दी सनसनी

804

Team India:  भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) की फौज वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो चुकी है। पिछले ही दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI WC 2023) के लिए टीम इंडिया के (Team India)15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया। इसके बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवायी में भारतीय टीम इस मेगा इवेंट के लिए  अपने झंड़े गाड़ने के लिए तैयार है। यहां पर भारतीय टीम के स्क्वॉड का विश्लेषण क्रिकेट एक्सपर्ट अपने हिसाब से लगातार करते जा रहे हैं, और भारत की स्ट्रैंथ पर बात कर रहे हैं।

Team India
shoaib akhtar on Team India

शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के स्क्वॉड पर दी प्रतिक्रिया, कह दी ये चौंकानें वाली बात  

क्रिकेट पंडितों में ज्यादातर टीम इंडिया के मजबूत संतुलन और कॉम्बिनेश की ही बात हो रही है, लेकिन यहां इसी बीच एक दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में खामी निकाली है। पाकिस्तान के पूर्व खतरनाक तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर अक्सर ही अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं, उसी बीच उन्होंने टीम इंडिया के स्क्वॉड पर भी बात की, जिसमें इस पाकिस्तान पूर्व तेज गेंदबाज ने स्पष्ट शब्दों में ये बात कह दी कि, भारत का प्लेइंग-11 अभी तक सेटल नहीं दिख रहा है। जिसमें उन्होंने चोटिल खिलाड़ियों का जिक्र किया। अख्तर ने बहुत ही हैरान करने वाला बयान दिया है।

Team India
Team India

ये भी पढ़े-IND vs PAK: टीम इंडिया की पारी को बिखरने वाले शाहिन शाह अफरीदी ने अपने प्लान का किया खुलासा, बताया कैसे रोहित-विराट को किया आउट

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 नहीं हो सकी है सेट, संतुलन पर पड़ सकता है असर

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि, मुझे लगता है कि पिछले 2 सालों में भारत की प्लेइंग इलेवन सेटल नहीं हो सकी है। इसकी बड़ी वजह 3 से 4 सीनियर खिलाड़ियों का अचानक चोटिल होकर बाहर हो जाना जिससे टीम के संतुलन पर भी इसका असर पड़ा. हम में से किसी को अभी तक यह नहीं पता कि टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में नंबर-4 या 5 पर किस प्लेयर को मौका मिलेगा।

शोएब अख्तर हुए किशन और हार्दिक के मुरीद

शोएब अख्तर ने इसके बाद भारत के पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन (Ishan kishan) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जोरदार तारीफ की। उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, “किशन की मानसिकता काफी बेहतर दिखती है और इसी कारण आप उसे ऊपर भेजे या नीचे वह दोनों ही जगह एक जैसी बल्लेबाजी की मानसिकता के साथ खेलने उतरता है. वहीं हार्दिक बतौर ऑलराउंडर इस समय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं।“

रोहित और विराट को ज्यादा जिम्मेदारी लेने की कही बात

इस पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज ने आगे कहा कि भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को आगे आकर जिम्मेदारी उठानी होगी, तभी टीम को फायदा होगा। उन्होंने इसकी वजह टीम के मध्यक्रम के सेटल ना होना बताया। उन्होंने कहा कि, “टीम इंडिया के लिए इन दोनों का प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है. इसकी बड़ी वजह उनका बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से सेटल नहीं होना है. ऐसे में सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें जिम्मेदारी उठानी चाहिए।”