Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने पुणे में वो हार थमा दी, जो सालों तक याद रहने वाली है। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहले तो बेंगलुरू में जख्म दिए और इसके बाद अब पुणे में उन जख्मों पर नमक रगड़ दिया और इस घाव को और भी नासूर बना दिया। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जुगलबंदी में टीम इंडिया को रिकॉर्ड हार पर हार का सामना करना पड़ रहा है।
गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में लगते जा रहे हैं कलंक
गौतम गंभीर ने जब टीम इंडिया के से साथ बतौर हेड कोच का दामन थामा था तो हर किसी को लगा था अब टीम इंडिया और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगी। लेकिन उनका कोचिंग कार्यकाल भारतीय टीम को कलंक पर कलंक देता जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं ऐसा कौनसा कलंक है जो गंभीर की कोचिंग कार्यकाल में फिर से दामन पर लगा। इसे जानने के बाद आप फिर से कहेंगे कि गंभीर टीम इंडिया के लिए लगातार अशुभ साबित हो रहे हैं।
साल 2012 के बाद घर में टीम इंडिया को मिली मात
जब टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर ने कोचिंग संभाली तो उसके बाद टीम इंडिया की कामयाबी की उम्मीदें की जा रही थी। लेकिन अब गंभीर का दामन दागदार होता जा रहा है। पहले ही श्रीलंका में 27 साल बाद वनडे में बाइलेट्रल सीरीज गंवा चुके गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में न्यूजीलैंड ने पिछले 12 साल में सबसे बड़ा जख्म दे दिया है।
भारत ने 12 साल से घरेलू सरजमीं पर नहीं हारी थी कोई टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों पुणे में 113 रन की हार मिली। इससे पहले बेंगलुरू में भी कीवी टीम ने भारत को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया था। इन 2 हार के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-2 से पिछड़ गया है, यानी अब ये टेस्ट सीरीज भारत के हाथों से निकल गई। इसके साथ ही भारत के लिए पिछले 12 साल में घरेलू सरजमीं पर ये पहली टेस्ट सीरीज हार है। टीम इंडिया ने 12 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी।