Team India for Champions Trophy: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को वो पल आ गया जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। जहां टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जहां सेलेक्शन कमेटी ने टीम के कॉम्बिनेशन पर पूरा ध्यान रखा है।
3 खिलाड़ी जिनका चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का टूटा सपना
भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने अपनी टीम और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम के 15 खिलाड़ियों पर मुहर लगायी। जिसमें ऋषभ पंत से लेकर मोहम्मद शमी और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे। लेकिन इस स्क्वॉड में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका नहीं मिल सका और इसके साथ ही उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सपना भी टूट गया। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिनका चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का टूट गया सपना।
1. प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया के स्टार युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच के साथ ही भारत-ए के लिए प्रदर्शन किया था। उसे देखते हुए उन्हें टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जा सका। प्रसिद्ध कृष्णा का इसके साथ ही इस इवेंट में खेलने का सपना टूट गया।
2. मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले करीब 3 साल से लगातार खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम के अहम गेंदबाज बन गए थे। उनके लगातार खेलते रहने को लेकर माना जा रहा था कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चयन पक्का है, लेकिन चयनकर्ताओं ने हैरान करते हुए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर कर दिया। सिराज जो टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा थे, लेकिन यहां वो खेलते हुए नहीं दिखायी देंगे।
3 संजू सैमसन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में केएल राहुल के बाद बैकअप विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन का नाम माना जा रहा था। संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन और वनडे के स्टेट्स को देखते हुए उन्हें पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका दिया जा सकता था। लेकिन उनका सपना भी सेलेक्टर्स ने तोड़ दिया और उन्हें यहां मौका नहीं दिया।