Home क्रिकेट WLC 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंडिया चैंपियंस टीम का...

WLC 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंडिया चैंपियंस टीम का ऐलान, युवराज सिंह की कप्तानी में खेलेंगे 2007 चैंपियन टीम के ये सूरमा

1880

WLC 2024:  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तड़का अब कुछ ही घंटों में वर्ल्ड क्रिकेट पर छाने वाला है। 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इस ब्रांड टूर्नामेंट के लिए टीमों के साथ ही फैंस हर कोई तैयार है। टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन को लेकर फैंस बेताब हैं, टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए तैयार है। इसी बीच एक और बड़े एक्साइटिंग टूर्नामेंट के लिए इंडियन क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है।

WLC 2024
Team India 2007

इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट्स के लिए भारत का ऐलान

जी हां… एक तरफ तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम जैसे ही 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का समापन करेगी, उसके कुछ ही दिनों बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स के इवेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट्स का पहला एडिशन खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया गया है। 3 जुलाई से 13 जुलाई के बीच यूके के 3 शहरों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें सभी टीमों के रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी ही खेलेंगे।

ये भी पढ़े-T20 World Cup 2024: रोहित नहीं बल्कि विराट और यशस्वी करें पारी की शुरुआत, इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया अनोखा आइडिया

इंडिया चैंपियंस टीम की कप्तानी युवराज सिंह मिली, टीम में 2007 विजेता टीम के कईं दिग्गज

संन्यास ले चुके दिग्गजों के इस टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को भारत की टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी युवराज सिंह को सौंपी गई है। भारत की टीम इंडिया चैंपियंस के नाम से इस टूर्नामेंट में खेलेगी। टीम में भारत के 2007 टी20 वर्ल्ड कप विनर के भी कईं खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युसुफ पठान, आरपी सिंह, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा भी शामिल हैं, इनके अलावा टीम में अंबाती रायडू जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का भी सहयोग है।

WLC 2024
Yuvraj Singh

कप्तानी मिलने पर युवराज सिंह ने जतायी खुशी

इस टूर्नामेंट में भारत की टीम की कप्तानी करने का मौका मिलने को लेकर दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि, “मेरा इंग्लैंड के साथ एक अटूट रिश्ता रहा है और अब यहां इंडिया चैंपियंस के कप्तान के तौर पर खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल आज भी मुझे याद है। मैं यहां के वातावरण में ढलने और बेहतरीन क्राउड के सामने खेलने को बेताब हूं, जो इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने को एक खास अनुभव बना रहे होते हैं।”

इंडिया चैंपियंस टीम का फुल स्क्वॉड

युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, युसुफ पठान, हरभजन सिंह, गुरकीरत सिंह मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा(विकेटकीपर), राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी