Home क्रिकेट TATA IPL 2022 GUJARAT LIONS FULL SQUAD :- गुजरात लाइंस ने...

TATA IPL 2022 GUJARAT LIONS FULL SQUAD :- गुजरात लाइंस ने अपने डेब्यु सीजन में खरीदे सिर्फ 23 खिलाड़ी, जानें हार्दिक पांडया की कप्तानी वाली कैसी है टीम ?

421

आई पी एल 2022 में कुल 10 टीम हिस्सा ले रही है जिसमें 10वीं टीम है गुजरात लाइंस, गुजरात लाइंस इस बार आई पी एल में अपना डेब्यु कर रही है । एसे में गुजरात लाइंस ने आई पी एल मेगा Auction में कुल 23 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें फ्रेंजाइजी ने 8 विदेशी खिलाड़ी जबकि 15 इंडियन खिलाड़ी को शामिल किया है । आई पी एल के समीकरण के हिसाब से ये बहुत अहम है ।

Gujarat Lions
Gujarat Lions Full Squad | Image Source: Twitter
Image Source: Twitter


गुजरात लाइंस की टीम ने आई पी एल 2022 के नीलामी की शुरूआत मोहम्मद शमी को खरीदकर की । गुजरात की टीम ने शमी को 6.5 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया । ऑक्शन में उसने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन पर 10 करोड़ की बोली लगाई. वहीं ऑलराउंडर राहुल तेवतिया पर 9 करोड़ की बोली लगाई. तेवतिया आईपीएल 2020 में एक ओवर में 5 छक्के लगाकर सुर्खियाें में आए थे.


इससे पहले गुजरात लाइंस तीन खिलाड़ीयों को पहले ही अपने ड्राफट में शामिल कर लिया था । जिसमें अॅलराउंडर हार्दिक पांडया, स्पीनर राशिद खान और अॅपनर शभमन गिल शामिल हैं ।


ड्राफ्ट किए गए खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये)
राशिद खान (15 करोड़ रुपये)
शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Lions) ने ऑलराउंडर्स पर अधिक जोर दिया है. टीम पहली बार लीग में उतर रही है. टीम ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है.टीम ने विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड को शामिल किया है. वेड ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था. टीम ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर आईपीएल में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है।

Image Source: Twitter


गुजरात लाइंस के Auction में खरीदे हुए खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः-
1. मोहम्मद शमी 6.25 करोड़
2. जेसन रॉय 2 करोड़
3. लॉकी फर्ग्युसन 10 करोड़
4. अभिनव सदारंगनी 2 करोड़ 60 लाख
5. राहुल तेवतिया 9 करोड़ र
6. नूर अहमद 30 लाख रुपये
7. आर. साई किशोर 3 करोड़ रुपये में खरीदा
8. डोमनिक ड्रेक्स 1.10 करोड़
9. जयंत यादव 1.70 करोड़
10. विजय शंकर 1.40 करोड़
11. यश दयाल 3.20 करोड़
12. दर्शन नालकंडे 20 लाख रुपये
13. अल्जारी जोसेफ 2.40 करोड़
14. डेविड मिलर 3 करोड़ रुपये
15. रिद्धिमान साहा 1.9 करोड़
16. मैथ्यू वेड 2.4 करोड़ रुपये
17. गुरकीरत सिंह 50 लाख रुपये
18. वरुण एरॉन 50 लाख रुपये
19. प्रदीप सांगवान 20 लाख रुपये
20. साई सुदर्शन 20 लाख रुपये

गुजरात लाइंस की शंभावित प्लेइंग एलेवन:-

मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, अभिनव सदारंगनी, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन